-
शराब तस्करों की कमर तोड़ने को आबकारी अधिकारी ने बनाई रणनीति
-
शराब तस्करों के साथ दुकानों के औचक निरीक्षण से सेल्समैनों में मचा हड़कंप
-
चेक पोस्ट, दिल्ली बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
उदय भूमि
गाजियाबाद। नए साल का आगमन होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। नए साल को लेकर होटल और ढाबों के मालिकों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। वही दूसरी तरफ जिले में शराब माफिया शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में शराब की बड़ी-बड़ी खेप की सप्लाई करने की जुगत में है। जिले में शराब माफियाओं ने अपना जाल मकडज़ाल की तरह फैला रखा है। मगर उनके मकडजाल को खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। त्योहार सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर नकली शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिले में छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई तेजी से चल रही है। त्योहारी सीजन में तस्कर चंद मुनाफे के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नही आते है। इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से खत्म करने के लिए जो रणनीति बनाई है, उससे तस्करों को झटका लगने वाला है। जिस तरह से चुनाव व दिवाली के दौरान जनपद में शराब माफिया पर नकेल कसने में आबकारी विभाग की मजबूत रणनीति ने शराब माफिया की दाल गलने नहीं दी थी।
इसी तर्ज पर अब आबकारी विभाग ने नए साल को ध्यान में रखे हुए कार्रवाई कर रहा है। दिन-रात चौकसी और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने आबकारी निरीक्षकों के साथ पूर्व में ही अपनी रणनीति तैयार कर ली है, जिस पर आबकारी विभाग की टीमें भी पूरी तरह से अमल करती नजर आ रही है। कड़ाके ठंड के बीच में सड़कों पर मुस्तैद आबकारी विभाग की चौकसी को देखकर शराब तस्करों के साथ विक्रेताओं मेंं भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि विक्रेताओं द्वारा की जा रही अवैध वसूली आबकारी विभाग के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है। इसके लिए आबकारी अधिकारी और उनकी टीम के साथ मुखबिर तंत्र भी दुकानों पर अपनी नजर बनाए हुए है।
बुधवार को आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अखिलेश बिहारी वर्मा, अखिलेश कुमार, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा और अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान, बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की दुकानों के निरीक्षण से सेल्समैनो में हड़कंप मचा हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने आबकारी निरीक्षकों को लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जहां जो कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए है। चेताया कि कहीं भी किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होना तय है। इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर और दुहाई और डासना चेक पोस्ट पर भी टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इन सबके अलावा मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह भी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई का लगातार निरीक्षण कर रहे है।
गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचलित ढाबों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के होटल एवं रेस्टोरेंट के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें। निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए।
जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के होटल एवं रेस्टोरेंट के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें। पूर्व में हुए चुनाव एवं दिवाली के दौरान विभाग ने जिस तरह रणनीति पर काम किया था, उसी तर्ज पर नए साल पर भी सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बॉर्डर, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी चेकिंग की जा रही है। साथ ही बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन करने वालों की निगरानी के लिए भी टीमें लगातार निरीक्षण करने के साथ चेतावनी भी दे रही है कि विभाग से बिना लाइसेंस लिए अगर शराब पार्टी का आयोजन होता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
संजय कुमार प्रथम
जिला आबकारी अधिकारी
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||