जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसी युवती सहित 3 और लोगों ने बुधवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ पिछले चार दिन में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दि
बुधवार सुबह करीब 4 बजे विजेता (22) निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान) और सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजेंद्र (36) निवासी भुरीबड़ाज, पावटा (जयपुर) ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दोपहर एक बजे के आसपास घायल बंशीलाल (35) की भी मौत हो गई। विजेता और विजेंद्र क्रमश: 70-70 प्रतिशत झुलसे थे। गंभीर रूप से झुलसे 15 मरीजों का अभी सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में इलाज चल रहा है।
दोनों की बॉडी SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दी गई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को दिए जाएंगे। मंगलवार (24 दिसंबर) को भी 2 लोगों की मौत हुई थी। इसमें एटा (यूपी) के रहने वाले नरेश बाबू और नूंह (हरियाणा) के यूसुफ शामिल हैं।
SMS हॉस्पिटल में 2 वेंटिलेटर पर SMS हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राकेश जैन ने बताया- 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 2 लोगों की मौत के बाद बुधवार को भी सुबह 2 लोगों ने और दोपहर को एक व्यक्ति ने दम तोड़ा, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। अब गंभीर रूप से घायल 1 मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसे मिलाकर कुल 15 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कुल 5 अन्य मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 3 को सोमवार को और 2 को मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था।
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था हादसा जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा (DPS के पास) 20 दिसंबर को हुए हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। 8 लोगों ने उसी दिन सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। 1 मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई थी।
ड्राइवर से पुलिस ने की थी पूछताछ जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट मामले में पुलिस ने टैंकर ड्राइवर जयवीर सिंह से मंगलवार को पूछताछ की थी। ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि 20 दिसंबर की सुबह 5.44 बजे रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यू टर्न लिया था। टर्न लेने के दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी। उधर, पुलिस ने ट्रक मालिक दिल्ली निवासी अनिल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी पुलिस को जयवीर सिंह (LPG टैंकर ड्राइवर) ने बताया कि हादसे के दौरान टैंकर में वह अकेले था। बिना समय गंवाए मैं भागने लगा। टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी। तब तक मैं रिंग रोड पर आ चुका था। मैंने फोन कर ट्रक मालिक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया।
आग इतनी तेजी से फैली थी कि आसपास मौजूद 40 गाड़ियां कुछ मिनट में पूरी तरह जल गई थी।
आग की चपेट में आकर स्लीपर बस समेत 40 गाड़ियां जल गई थी आग इतनी तेजी से फैली थी कि 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई थी। टैंकर के ठीक पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई थी। एक्सीडेंट की वजह से बस का दरवाजा एक ट्रक से चिपक गया। इस कारण उसमें सवार 34 लोगों को बाहर निकलने की जगह ही नहीं मिली। बड़ी मुश्किल से ड्राइवर वाले गेट से लोगों को बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद कई शवों को पोटली में डालकर अस्पताल ले जाया गया था।
तस्वीरों में देखिए दिल दहलाने वाला हादसा…
टैंकर के पीछे चल रही बस, ट्रक और कार में आग भड़क गई थी। तीनों गाड़ियां खाक हो गई थीं।
धमाके के बाद आग फैलने के दौरान 2 व्यक्ति अपनी जान बचाकर भागते नजर आए थे।
जिंदा जले एक व्यक्ति को ट्रक से कुछ इस तरह से रेस्क्यू टीम ने निकाला था।
ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी। आसपास को पूरा इलाका थर्रा गया था।
यह स्लीपर बस टैंकर के ठीक पीछे चल रही थी। हादसे में उसका दरवाजा बंद हो गया और लोग निकल नहीं सके।
जयपुर LPG ब्लास्ट की ये खबरें भी पढ़िए…
1. पोटली में बांधे गए ट्रक ड्राइवर की बॉडी के टुकड़े:चश्मदीद बोला- मेरे सामने बस आग का गोला बन गई, LPG टैंकर ब्लास्ट की दर्दनाक कहानियां
मैं और मेरे कुछ साथी बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हमारे निकलते ही बस आग का गोला बन गई। धमाका हुआ और आग की लपटें आसमान छूने लगीं।
मैंने 400 मीटर दौड़कर पेट्रोल पंप की दीवार कूदकर खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई।
पहला बयान LPG टैंकर ब्लास्ट का शिकार हुई स्लीपर बस में सवार नरेश मीणा और दूसरा बयान लोडिंग पिकअप में सवार गजराज का है। हादसे के दूसरे दिन (21 दिसंबर) भी भास्कर टीम जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में थी। इस दौरान कई आपबीती सामने आईं। सबसे दर्दनाक थी संजेश यादव की कहानी… (पढ़े पूरी खबर)
2.आग का गोला बन गए लोग:LPG ब्लास्ट के बाद लपटों से बचने भागे, जान नहीं बची; VIDEO
जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट का दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है। जहां अब तक आए वीडियो में हर तरफ आग नजर आ रही थी, इस वीडियो में आग की लपटों से झुलसे लोग सड़क पर भागते हुए दिख रहे हैं। हाईवे पर आग की लपटें फैलती हुई और आगे बढ़ते हुए दिख रही है। इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें)
3. जयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और युवकों की मौत:पूर्व IAS सहित जिंदा जले थे 15 लोग, ड्राइवर बोला- गैस लीक होते ही आग के गोले फैलने लगे थे
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||