Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • ITBP Has Released Recruitment For 12th Pass, Apply Till 13 January For Admission In Sainik School
11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात ITBP और NHSRC की वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बारे में। टॉप स्टोरी में बात सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रोसेस शुरू होने की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 25 दिसंबर को मध्यप्रेदश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इस योजना से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों की पीने के पानी की समस्या दूर होगी। साथ ही सिंचाई के लिए भी जल की व्यवस्था होगी।

पीएम ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया।

2. ‘वीर बाल दिवस’ पर 17 बच्चों को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर 17 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। ऐसा पहली बार होगा जब ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ गणतंत्र दिवस की बजाय 26 दिसंबर को दिए जाएंगे। सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

इस बार 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 17 बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसमें 7 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. ITBP हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मशीन):

  • 12वीं पास किया हो
  • मोटर मशीन का तीन वर्षीय डिप्लोमा हो

कॉन्स्टेबल (मोटर मशीन):

  • किसी बोर्ड से 10वीं पास हो
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या
  • तीन साल का ट्रेड एक्सपीरियंस हो

आयु सीमा :

  • 18- 25 वर्ष
  • उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

2. नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर ने स्पेशलिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली

स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले NHSRC यानी नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर ने अलग-अलग विभागों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट समेत अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nhsrcindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2025 है।​​​​​​​

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

कंसल्टेंट एपिडेमियोलॉजिस्ट :

  • एमबीबीएस (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया)/ डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ

रिसर्च असिस्टेंट, टेक्निकल ऑफिसर :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोमेडिकल साइंस) की डिग्री

टेक्निकल असिस्टेंट :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री

मल्टीपर्पज असिस्टेंट :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री

फूड माइक्रोबायोलॉजिस्ट :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन/माइक्रोबायलॉजी की डिग्री।

डेटा मैनेजर :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में ग्रेजुएशन की डिग्री।

असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट :

  • एमबीबीएस/ पब्लिक हेल्थ डिप्लोमा

सैलरी :

  • 75,000-100000 रुपए
  • पदानुसार सैलरी अलग-अलग होगी।

एज लिमिट :

  • 45-65 वर्ष
  • कुछ पदों के लिए फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • पदानुसार अलग-अलग आयु मान्य होगी।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UGC NET 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी

NTA ने UGC NET 2024 दिसंबर सेशन के एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ugcnet.nta.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। UGC NET एग्‍जाम 3 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें…

2. 13 जनवरी तक सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई करें

NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रैंस एग्जाम 2025 का एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स 13 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए aissee2025.ntaonline.in पर जा सकते हैं।

एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें…

3. UP पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट कल

उत्तर-प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट कल यानी 26 दिसंबर से शुरू होगा। रिटेन एग्जाम क्वालिफाई करने वाले 4292 कैंडिडेट्स इसमें हिस्सा लेंगे। इस पूरे प्रोसेस को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए भर्ती स्थल पर CCTV कैमरा लगाए गए हैं। साथ ही 2 वेरीफिकेशन टीम बनाई गई हैं जिन्हें ये देखना होगा कि ये प्रोसेस सही और निष्पक्ष तरीके से पूरा हो सके​​​​​​​।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||