आथंग कुलकर्णी ने क्या कहा?
लोकल 18 से बात करते हुए आथंग कुलकर्णी ने बात करते हुए कहा, “मैं नासिक, महाराष्ट्र से हूं. मैंने नासिक में 12वीं तक की साइंस की पढ़ाई की, उसके बाद अहमदाबाद की निर्मा यूनिवर्सिटी (Nirma University) में BBA के लिए प्रवेश लिया. वर्तमान में मैंने CAT 2024 परीक्षा में 97th percentile हासिल किया है. मेरे पिता आशीषभाई कुलकर्णी वकील हैं और मेरी मां मेडिनी कुलकर्णी रिटायर्ड जज हैं. मेरा छोटा भाई अंचित फिलहाल LLB के पहले साल में पढ़ाई कर रहा है.”
IIM में एडमिशन पाने का सपना
आथंग ने कहा कि उनका हमेशा से सपना था कि वह IIM में एडमिशन लें और एक अच्छी जॉब पाएं. इसलिए उन्होंने JEE Advanced दिया, लेकिन IP MAT के आधार पर IIM Indore में प्रवेश लेना मुश्किल था. फिर उन्होंने CAT परीक्षा में कड़ी मेहनत जारी रखी और इस बीच उन्हें BBA के लिए निर्मा यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया, जहां उनकी मुलाकात उनके सीनियर आदित्य राठी और राघव मेहता से हुई. आदित्य राठी फिलहाल IIM Lucknow में पढ़ाई कर रहे हैं और राघव मेहता IIM Ahmedabad में. इन दोनों सीनियर से उन्हें CAT की तैयारी के बारे में जरूरी जानकारी मिली.
दोस्तों का साथ और मेहनत की महत्ता
आथंग ने बताया कि उन्होंने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर CAT परीक्षा की तैयारी शुरू की. वे इंग्लिश में ज्यादा रुचि रखते थे, लेकिन मैथ्स और रीजनिंग जैसे विषयों में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. जब भी मैथ्स या रीजनिंग में कोई समस्या आती, तो वे अपने दोस्तों के साथ उसे हल करते थे. CAT की तैयारी करने वाले छात्रों को आथंग ने जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि वह और उनके दोस्त हर दिन सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करते थे. वे सुबह 3 या 4 बजे उठते थे और 3-4 घंटे पढ़ाई करने के बाद कॉलेज के समय में भी पढ़ाई करते थे. कॉलेज खत्म होने के बाद वे थोड़ा आराम करते और फिर CAT की तैयारी में लग जाते थे.
CAT की तैयारी में लगाते थे 6-8 घंटे
आथंग ने निजी संस्थान से भी CAT की तैयारी की और हर दिन 6 से 8 घंटे तैयारी करते थे. वे लगभग तीन घंटे मैथ्स के लिए, दो घंटे रीजनिंग के लिए और एक घंटा इंग्लिश के लिए देते थे. साथ ही, हर विषय के टॉपिक के अनुसार नोट्स भी बनाते थे ताकि तैयारी में आसानी हो.
दिमाग को तरोताजा रखने के लिए खेलते थे डिजिटल गेम्स
आथंग ने यह भी बताया कि अपनी मस्तिष्क की ताजगी (freshness of brain) के लिए वह कुछ डिजिटल गेम्स और पहेलियां भी खेलते थे.
CAT की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सलाह
आखिर में आथंग ने CAT और संबंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी. उन्होंने कहा, “हर छात्र को एक अच्छा दोस्त बनाना चाहिए क्योंकि कहते हैं, एक अच्छा दोस्त सौ किताबों के बराबर होता है. अगर आपको जीवन में कोई ऐसा अच्छा दोस्त मिल जाता है जो आपके विचारों से मेल खाता हो, तो वह आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत फायदेमंद होगा. साथ ही, हमेशा सकारात्मक सोचें और जीवन में हमेशा सकारात्मक रहें.”
मुस्कुराते चेहरे के पीछे छिपा दर्द? यह AI डिवाइस जान लेगा हर किसी की मानसिक स्थिति
CAT 2024 की परीक्षा में कुल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
बताते चलें कि CAT 2024 में कुल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2.93 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. CAT परीक्षा के माध्यम से देश के करीब 20 IIMs में प्रवेश मिलता है, जिनमें IIM Ahmedabad, IIM Lucknow, IIM Udaipur, IIM Indore, IIM Nagpur, IIM Bangalore जैसे संस्थान शामिल हैं.
Tags: Local18, Special Project
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||