Image Slider

  • Hindi News
  • National
  • Allu Arjun Vs Congress MLA; Hyderabad Theatre Pushpa 2 Stamped Controversy
हैदराबाद16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लू अर्जुन पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ को लेकर एक्टर अल्लू अर्जुन को चेतावनी दी है।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर अल्लू अर्जुन ने CM रेड्‌डी पर टिप्पणी की तो राज्य में उनकी फिल्में रिलीज नहीं होंने देंगे।

भूपति ने कहा कि आंध्र के रहने वाले अल्लू अर्जुन तेलंगाना सिर्फ काम के लिए आए हैं। उन्होंने तेलंगाना के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है। इसलिए उन्हें राज्य सरकार पर टिप्पणी करते समय सावधान रहना चाहिए। पुष्पा समाज को लाभ पहुंचाने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक स्मगलर की कहानी है।

दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के समय हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी। पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।

इसे लेकर अल्लू ने 21 दिसंबर को कहा था कि संध्या थिएटर में जो कुछ हुआ, वह एक साधारण दुर्घटना थी। अल्लू के इसी बयान पर कांग्रेस विधायक ने उन्हें मंगलवार को चेतावनी दी है।

यह 4 दिसंबर की तस्वीर है, जब पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी।

केस वापस लेने को तैयार विक्टिम का पति भगदड़ में मारी गई महिला के पति भास्कर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं। वे घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते। NDTV के मुताबिक भास्कर ने कहा कि बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। ये हादसा हमारा बैड लक है। हमें एक्टर की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया, लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है।

भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है, इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा।

अल्लू अर्जुन के घर की गई थी तोड़फोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार हुए थे हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी।

यह तस्वीर 22 दिसंबर की है, जब अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की गई थी।

दावा- तोड़फोड़ करने वाले तेलंगाना CM के करीबी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। कृषांक ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था। कहा था कि अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं है। वह रेवंत के करीबी और 2019 ZPTC चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे अल्लू

4 दिसंबर को हुए भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी।शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था।

एक्टर को अगले दिन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। इस दौरान अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे थे।

रिहाई के बाद की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘ये सब एक हादसा था। मैं परिवार के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था। ये घटना बाहर घटी है। इस घटना का मुझसे कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। मैं बिल्कुल महिला के परिवार के साथ हूं, जिस भी तरीके से होगा मैं उनकी मदद करूंगा।’अल्लू अर्जुन आगे कहा, ‘मैं उस सिनेमाघर में पिछले 20 साल से 30 बार से ज्यादा बार जा चुके हैं। लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ है। ये बिल्कुल ही दुर्भाग्य से हुआ है। मैं इस घटना को लेकर मैं बहुत सॉरी करता हूं।’

—————————–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

पुष्पा-2 भगदड़, विक्टिम के पति बोले-अल्लू पर इल्जाम न लगाएं:पत्नी की मौत हमारा बैड लक; फिल्म के मेकर्स ने पीड़ित परिवार को ₹50 लाख दिए

हैदराबाद में 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत हुई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। सोमवार को महिला के पति भास्कर ने कहा- इस घटना में वो एक्टर अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते। पूरी खबर पढ़े….

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||