Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Job And Education Bulletin 24 December Current Affairs Sarkari Naukri
16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की निकाली हुई वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे सबसे ज्यादा नेशनल अवार्ड जीतने वाले फिल्म निर्माता के निधन के बारे में। टॉप स्टोरी में बात कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम 2024 के रिजल्ट और एग्जामिनेशन फॉर्म पर लगाए जाने वाले GST की।

करेंट अफेयर्स

1. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन हुआ

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई सेंट्रल के वोकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली। बॉलीवुड में उन्हें आर्ट सिनेमा का जनक भी माना जाता है।

श्याम बेनेगल के नाम सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। उन्हें 8 फिल्मों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

2. जैसलमेर के पत्थरों से तैयार देश का पहला डिजिटल म्यूजियम

भारत का पहला डिजिटल म्यूजियम दुनियाभर के दर्शकों के लिए खुल गया है। मुम्बई-पुणे राजमार्ग पर पारवड़ी क्षेत्र स्थित इस म्यूजियम को तैयार करने में 12 साल का समय लगा और लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आई है।

इस म्यूजियम ‘अभय प्रभावना’ को तैयार करने में जैसलमेर के पत्थरों का उपयोग किया गया है। इस म्यूजियम के परिसर में चित्तौड़गढ़ दुर्ग के जैसी जैसलमेर के पत्थरों से तैयार भव्य प्रतिकृति है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. RRB ने 1036 वैकेंसी निकाली

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मिनिस्‍टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत टीजीटी, पीजीटी समेत 1036 पदों के लिए भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पीजीटी

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
  • बीएड पास।

टीजीटी :

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री
  • बीएड/ डीईएलईडी/ डिग्री
  • टीईटी परीक्षा सर्टिफिकेट

चीफ लॉ असिस्टेंट :

  • लॉ स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री, रेलवे में 5 साल का एक्सपीरियंस
  • फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर
  • किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, बीपीएड की परीक्षा पास की हो।

लाइब्रेरी असिस्टेंट :

  • किसी बोर्ड से 12वीं
  • साइंस स्ट्रीम में एक साल का अनुभव

लैब असिस्टेंट :

  • फिजिक्स/कैमिस्ट्री में 12वीं पास
  • लैब टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट

कुछ पदों के लिए क्वालिफिकेशन अभी जारी नहीं की गई है।

एज :

18-48 वर्ष

सैलरी :

19,900- 47, 600 रुपए

2. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कंडक्टर की भर्ती निकाली

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने राजस्थान राज परिवहन में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो।
  • ड्राइविंग लाइसेंस और बैज जरूरी होगा।

एज लिमिट

18- 40 वर्ष

सैलरी :

पे स्केल 5 के अनुसार।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. कम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी

UPSC ने कम्बाइंड जियो- साइंटिस्ट एग्जाम 2024 का रिजल्ट और सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। कैंडिडेट्स upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसका प्रीलिम्स एग्जाम 18 फरवरी 2024 को हुआ था। इसके बाद 22 और 23 जून 2024 को इसका मेंस एग्जाम आयोजित किया गया था।

रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें…

2. भर्ती के आवेदन फॉर्म पर 18% GST

यूपी के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में निकली भर्ती का आवेदन फॉर्म इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इसपर 18% GST लगाई गई है।

GST लगाने के बाद जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपए का फॉर्म 1180 रुपए और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए का फॉर्म 708 रुपए का हो गया। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर एग्जाम कराने वाली संस्थाओं और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने X पर लिखा, ‘माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।’

3. पुरुष टीचर को मेटरनिटी लीव

बिहार के वैशाली जिले में शिक्षा विभाग ने एक मेल टीचर को मेटरनिटी लीव दे दी है। वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव दे दी गई।

शिक्षा विभाग के पोर्टल से ये बात सामने आई। जहां जितेंद्र कुमार के गैर-हाजिर होने का कारण मेटरनिटी लीव बताया गया था। स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि डेटा एंट्री की गलती की वजह से ऐसा हुआ है और इसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||