ऐसे में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का रंगदारी गाना ‘रंगदारन के चीफ’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. अनोखी धुन और मधुर संगीत से सजा यह गाना, जिसे रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है. दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. यह गाना युवा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने रितेश पांडे के साथ खूब रंग जमाया है और अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चलाया है. इस गाने के वीडियो की शुरुआत रितेश पांडे के दबंग अंदाज से होती है, जिसमें वो हाथ में चिलम थामे जय महाकाल बोलते हैं. फिर वो कहते हैं ‘सांभा…कितने आदमी थे’. उसके बाद माही ब्लैक आउटफिट में अलग अंदाज में एंट्री करते हैं.
उसके बाद रितेश पांडे चलती हुई खुली जीप के बोनट पर बैठे हैं और जीप के साथ उनका दल भी नजर आ रहा है. मूंछों पर ताव देते हुए रितेश पांडे कहते हैं कि… ‘वो दिखने में तो बस सज्जन हैं, बाकी सब गुंडों के सरदार हैं, बड़े-बड़े बाहुबलियों की महफिल में हमारा हुक्म चलता है, हम जहां भी रोज गोली चलाते हैं, बाबू, वहीं हमारी तूती बोलती है… लोग मुझे मेरे नाम से बुलाने लगते हैं.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गुंडों के तेवर से भरपूर भोजपुरी गाना ‘रंगदारन के चीफ’, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाया है. इसके वीडियो में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने रितेश पांडे के साथ एक अलग अंदाज में कमाल का अभिनय किया है. इस गाने को गीतकार मंजी मीत ने लिखा है, जबकि संगीत निर्देशक धर्मेंद्र चंचल ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं, डीओपी संतोष यादव और नवीन हैं, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं, एडिटर प्रवीण यादव हैं. डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी का है, परिकल्पना छोटन पांडे की है. इस गाने के सारे राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं.
Tags: Bhojpuri gaana, Bhojpuri Song, Ritesh pandey
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 17:32 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||