Image Slider

महाराष्‍ट्र और हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर खूब सवाल उठाए थे. दावा क‍िया था क‍ि गलत वोटिंग दिखाई जा रही है. वोटिंग बढ़ा चढ़ाकर बताई जा रही है ताक‍ि बीजेपी को लाभ पहुंचाया जा सके. उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में 50 ऐसी सीटें बताई थीं, जहां जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने का दावा क‍िया था. लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक-एक सीट पर जांच के बाद 66 पन्‍नों का विस्‍तृत जवाब कांग्रेस को भेजा है और सभी दावों को झूठा करार दिया है.

चुनाव आयोग ने बताया क‍ि महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीट पर जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने की कांग्रेस की शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत है. ऐसा नहीं हुआ है. हमने एक-एक सीट का ब्‍योरा चेक क‍िया है. जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़े जरूर गए हैं, लेकिन ये सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर जुड़े.

वोटर टर्नआउट पर क्‍या जवाब
कांग्रेस ने दावा क‍िया था क‍ि वोटिंग कम होने के बावजूद ज्‍यादा दिखाया जा रहा है. वोटर टर्नआउट में बदलाव क‍िया जा रहा है, अचानक ज्‍यादा वोटिंग दिखाई जा रही है. इसका सबूत भी देते हुए कांग्रेस ने कहा था क‍ि शाम 6 बजे मतदान के बाद वोटिंग टर्नआउट कुछ और बताई जाती है और बाद में 4 से 5 फीसदी वोटिंग बढ़ाकर द‍िखाई जाती है. चुनाव आयोग ने इसका भी जवाब द‍िया है. आयोग ने कहा क‍ि वोटर टर्नआउट में बदलाव असंभव है. क्योंकि उम्मीदवारों के एजेंट के पास फॉर्म 17C में मतदान खत्म होने के समय मतदान प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज क‍िया जाता. कांग्रेस चाहे तो उस आंकड़े का मिलान कर सकती है.

सवाल इसल‍िए
कांग्रेस ने वोटर टर्नआउट में बदलाव और महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीटों में जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोट जुड़ने का दावा क‍िया था. उनका कहना था क‍ि इन 50 सीटों में 47 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्‍व वाली महायुति इसल‍िए चुनाव जीती, क्‍योंक‍ि वोटिंग में खेल क‍िया गया. लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक-एक दावे का जवाब दे दिया है.

ईवीएम पर भी उठाए थे
इससे पहले कांग्रेस ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे, ज‍िसका चुनाव आयोग ने जवाब दिया था. महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया था कि राज्‍य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 1440 VVPAT की पर्चियों की गिनती हुई. ईवीएम और VVPAT की पर्चियों की गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई. यानी सारी ईवीएम सही थीं.

Tags: Election commission, Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Sharad pawar

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||