-शिक्षा के क्षेत्र एवं राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट भूमिका निभाने में महाविद्यालय हमेशा कटिबद्ध: डॉ निशा ठाकुर
गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में गत 6 एवं 6 दिसंबर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। यह निरीक्षण संस्थान की गुणवत्ता, शिक्षण-अधिगम एवं मूल्यांकन प्रक्रियाओं, बुनियादी ढांचे, शिक्षण और शैक्षणिक वातावरण का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया जाता है। सम्मानित नेक पीयर टीम में नेक पीयर टीम की अध्यक्षा डॉ अमुधा टी (प्रोफेसर, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग, भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर, तमिलनाडुु), सदस्य समन्वयक डॉ मकसूद अहमद खान (प्रोफेसर और डायरेक्टर, एनएल डालमिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई, महाराष्ट्र) और सदस्य डॉ नजीर अहमद एम मकंदर (प्रिंसिपल, अंजुमन आर्ट्स साइंस कॉमर्स कॉलेज पीजी स्टडीज, धारवाड़ , कर्नाटक) शामिल थे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा महाविद्यालय को 3.14 स्कोर के साथ ‘ए ग्रेडÓ प्राप्त हुआ है, जो यह बताता है कि महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एवं राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट भूमिका निभाने में कटिबद्ध व प्रतिबद्ध है।
हमारी प्रतिबद्धता इस बात के लिए भी है कि हम शिक्षा के द्वारा समाज में उत्कृष्ट भावी पीढ़ी का निर्माण कर सकें। जिससे कि वह एक बेहतर नागरिक बनकर सामाजिक दायित्व का सफल निर्वहन कर सकें। हमारे महाविद्यालय ने 2010 से लगातार गुणवत्ता और उत्कृष्टता के मानदंडों को बनाए रखा है। अब तक महाविद्यालय को तीन बार ग्रेडिंग प्राप्त हो चुकी है। पहला मूल्यांकन 2010 में शिक्षा विभाग में हुआ था, जिसमें महाविद्यालय को ‘बी ग्रेडÓ प्राप्त हुआ, दूसरा मूल्यांकन 2016 में पूरे महाविद्यालय का हुआ जिसमें ‘बी प्लस ग्रेडÓ प्राप्त हुआ और तीसरा मूल्यांकन 2024 में महाविद्यालय ने कराया। जिसमें दो पायदान चढकर ‘ए ग्रेडÓ प्राप्त हुआ है। ग्रेडिंग में उत्तरोत्तर वृद्धि यह बताती है कि महाविद्यालय लगातार गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान कर रहा है। महाविद्यालय की यह सफलता हमारे सभी कर्मठ साथियों, नेक कोऑर्डिनेटर एवं छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन का ही प्रतिफल है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार किए हैं।
जिसमें शैक्षणिक वातावरण, शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाएं और बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है। महाविद्यालय ने अपने छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ नवाचारी शिक्षण पद्धतियों को भी अपनाया है। प्राचार्या ने अपने सभी साथियों एवं प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने हर समय हौसला और कार्य करने के लिए उत्तम सुविधा प्रदान की। इसी श्रृंखला में उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ की वीसी एवं आईक्यू ऐसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। जिन्होंने समय पर हमारा उचित मार्गदर्शन कर सहायता प्रदान की। प्राचार्या ने कहा कि नैक के द्वारा महाविद्यालय को जो ग्रेड प्राप्त हुआ है और जो मानक स्थापित किया गया है। उसे बनाए रखने के लिए एवं और अधिक आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महाविद्यालय के सभी साथी अपने-अपने कार्यों के माध्यम से छात्रों के प्रति पूर्णरूपेण दायित्वबोध को समझेंगे और भविष्य में शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||