Image Slider

नई दिल्ली. आर अश्विन की जगह भारतीय टेस्ट टीम में तनुष कोटियन को जोड़ा गया है. मुंबई के ऑलराउंडर तनुष इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कोटियन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो ऑफ स्पिनर होने के साथ साथ दाएं हाथ के ब्ल्लेबाज भी हैं.वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. भारतीय टीम को 2 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के चौथे टेस्ट में भिड़ना है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगी.

आर अश्विन (R Ashwin) ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में 26 वर्षीय तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को शामिल करने का फैसला किया गया. अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन 19 दिसंबर को इंडिया लौट आए थे. उन्होंने सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट तक टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहने का फैसला लिया.

तनुष कोटियन का क्रिकेट करियर
तनुष कोटियन ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अहमदाबाद में 50 ओवर का मैच खेला. इस ऑफ स्पिनर ने 10 ओवर में 38 रन देकर हैदराबाद के दो बल्लेबाजों को आउट किया. मुंबई ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया. कोटियन ने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 101 विकेट लिए हैं जिसमें 3 बार 5 विकेट हॉल और 5 बार चार विकेट हॉल शामिल है. इस युवा खिलाड़ी ने 1525 रन भी बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है. कोटियन ने फर्स्ट क्लास में 101 विकेट जबकि लिस्ट ए में 20 वहीं टी20 में 33 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 154 शिकार किए हैं.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 18:55 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||