UPPSC PCS Exam: किस पाली में कितनों दी परीक्षा
यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसकी पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र में 2 लाख 43 हजार 247 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और तीन लाख 32 हजार 907 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इस तरह पहली पाली में कुल 42.22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 212 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 3 लाख 34 हजार 942 परीक्षार्थियों ने द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा छोड़ दी. इस तरह से द्वितीय प्रश्न पत्र में 41. 87 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए.
Jobs 2024: IIT, IIM नहीं, यहां के स्टूडेंट को मिली 35 लाख की नौकरी
UPPSC Prelims Exam: सख्ती के बीच हुई परीक्षा
पहली बार पीसीएस प्री 2024 परीक्षा सभी 75 जिलों में आयोजित की गई थी. इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती गई थी. पहली बार पीसीएस परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई. इसके अलावा परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी कराया गया. उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं में होने वाली नकल रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुसूचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 भी लागू किया गया है, जिसके तहत ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा, दोनों हो सकती है. नए नियम के मुताबिक यदि नकल सामग्री पकड़ी जाती है, तो उम्मीदवार को आगामी परीक्षाओं व चयन से डिबार भी किया जा सकता है. चाहे सामग्री का प्रयोग नकल के लिए किया गया हो या नहीं.
निकिता ने B.Tech के बाद किया था MBA, बन गई AI इंजीनियर, अतुल से कम थी कमाई?
Tags: UP news, UPPSC, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:25 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||