Image Slider


नई दिल्ली: हैदराबाद में 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिससे एक महिला की मौत हो गई थी. स्थानीय पुलिस ने 13 दिसंबर को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था. तब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए अल्लू अर्जुन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. भगदड़ में महिला की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आम लोग भौखलाए हुए हैं, जिसका अल्लू अर्जुन पर गहरा असर हुआ है. दरअसल, लोगों के एक समूह ने रविवार 22 दिसंबर को हैदराबाद के जुबली हिल्स में टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के घर में घुसकर गमलों को नुकसान पहुंचाया और संध्या थिएटर में हुए भगदड़ में महिला की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. अल्लू अर्जुन का विरोध कर रहे लोग खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र बता रहे हैं.

पुलिस ने घटना के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार हुए लोग उस्मानिया विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के सदस्य बताए जा रहे है. उन्हें जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया. घटना के एक वीडियो में कई लोगों को एक्टर के घर के अंदर घुसते और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने परिसर के अंदर लगे फूलों के गमलों को भी तोड़ दिया. मगर घटना के समय अल्लू अर्जुन अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 19:05 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||