- Hindi News
- National
- Telangana: Alleged Rape Victim’s Relatives Attack Suspect And Police, Burn House In Adilabad
- कॉपी लिंक
लड़की के परिवारवालों ने आरोपी के घर को आग लगा दी।
तेलंगाना के गुडीहटनूर गांव में यौन शोषण का शिकार हुई लड़की के परिवारवालों ने संदिग्ध आरोपी के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और संदिग्ध को बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद गुस्साए गांववालों ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया।
घटना से जुड़ी तस्वीरें देखें…
मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर लोगों ने पथराव किया।
पुलिस ने लोगों को हमला करने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की।
इस हिंसा में कई पुलिसवाले घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी के सिर पर गंभीर चोट आई।
युवक पर लड़की को अगवा कर रेप करने का आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती को अगवा किया और उसे अपने घर में कैद करके रखा। उसने कथित तौर पर युवती का रेप किया।
जब इस घटना की जानकारी युवती के रिश्तेदारों को मिली, तो वे तुरंत उसके घर पहुंचे और युवक पर हमला कर दिया।
गांववालों ने आरोपी के घर और पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक सर्कल इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||