Image Slider

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच और थाना वेब सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के चोरी किए गए उपकरण बरामद किए हैं. पकड़े गए 5 सदस्यों में एक आरोपी युवक बीए की पढ़ाई छोड़ और लग्जरी लाइफ जीने के लिए इस धंधे में आया था. आइए जानते हैं पूरा मामला.

एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी शाहरुख मलिक ने बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई छोड़ने के बाद बिरयानी की दुकान शुरू की थी. बाद में, वह अपने पिता और भाई के साथ कबाड़ का काम करने लगा. 2021 में उसने मोबाइल टावरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी के धंधे में कदम रखा. “गिरफ्तार आरोपी शाहरुख ने कबूल किया है कि उसने अपने चचेरे भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर और बेसबैंड यूनिट जैसी महंगी डिवाइस चोरी की हैं.”

केला देवी के दर्शन करने गया पूरा घर, करौली मंदिर पहुंचते ही बजा फोन, उठाते ही उड़े होश

“पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहरुख नईम जावेद मीरापुरिया के संपर्क में आकर इस गोरखधंधे में शामिल हुआ. नईम के जेल जाने के बाद शाहरुख ने पूरा काम संभाल लिया. उसने अपने पिता और चचेरे भाई के साथ मिलकर झारखंड, मेरठ, और अन्य राज्यों में सक्रिय रूप से यह काम किया. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी वसीम, अनस, साहिल और कयूम भी इस गिरोह का हिस्सा हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए 122 रेडियो रिसीवर, बेसबैंड यूनिट और अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

पति करता था मना फिर भी पत्नी करा आई नसबंदी, 4 दिन बाद जो हुआ, जानकर उड़ जाएंगे होश

“बरामदगी में मोबाइल टावरों से चोरी किए गए उपकरणों के साथ-साथ पैकिंग सामग्री और अन्य सामान भी शामिल हैं. इनकी कुल कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.” पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में मोबाइल टावर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद है.

Tags: Ghaziabad News, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||