बारांबकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक सुरेश यादव उर्फ़ धर्मराज यादव ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित गन्ना संस्थान परिसर में आयोजित भाजपा विरोध प्रदर्शन में ये बयान दिया. परिसर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसमें सपा के जिले के सभी प्रतिनिधि और भारी संख्या में कार्यकर्त्ता आए थे. इसी बीच धर्मराज यादव की जुबान ऐसी फिसली कि हंगामा ही मच गया.
वो है हिंदू आतंकवादी संगठन
बीजेपी के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम में सपा के सुरेश यादव ने खा कि बीजेपी सरकार नहीं है. ये एक हिंदू आतंकवादी संगठन है, जो देश को बर्बाद करना चाहती है. समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जब सपा विधायक ने ये बयान दिया, उस समय कार्यक्रम में रामनगर से सपा विधायक फरीद महफूज किदवई, सपा एमएलए गौरव रावत और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज भी मौजूद थे.
हो गया वायरल
सपा विधायक का ये विवादित बयान जैसे ही सामने आया, इसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देखने के बाद बीजेपी के नेताओं में जबरदस्त उबाल है. उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस बयान की वजह से बीजेपी को सपा को घेरने का एक और मौका मिल गया.
Tags: Barabanki News, BJP, Samajwadi party, Samajwadi Party MP
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||