Image Slider

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धुंआ मचा रखा है. ‘पुष्पा 2’ न सिर्फ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, बल्कि तेजी से सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाने की और बढ़ रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका की ये फिल्म कई वजहों से विवादों में भी घिरी हुई है जिनमें से एक फिल्म का गाना ‘पीलिंग्स’ है. हाल ही में लीड एक्ट्रेस ने इसकी शूटिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रश्मिका मंदाना ने गलाटा प्लस के साथ बात करते हुए कहा कि वो ‘पीलिंग्स’ को शूट करने से हिचकिचा रही थीं क्योंकि वो स्टेप्स से काफी असहज थीं. गाना फिल्माए जाने के बारे में बात करते हुए ‘श्रीवल्ली’ कहती हैं, ‘‘पीलिंग्स’ फिल्म की रिलीज के चंद दिन पहले ही शूट हुआ था और हमनें सिर्फ 5 दिन में इसकी शूटिंग पूरी की थी.’

स्टेप्स से असहज थीं रश्मिका
वो आगे कहती हैं, ‘मेरे लिए ये गाना सरप्राइज था क्योंकि जैसे ही मैंने रिहर्सल वीडियो देखा था मैं सोचा रही थी कि ये क्या है? मुझे ऐसा लगा कि ज्यादातर समय मैं अल्लू अर्जुन सर की गोद में डांस कर रही थी.’ फिल्म के इस विवादित गाने को शूट करने के बारे में एक्ट्रेस कहती हैं कि इसे शूट करने के लिए खुदको तैयार करना आसान नहीं था.

डायरेक्टर को समर्पित हो जाती हैं रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने आगे बताया, ‘मैं सोच में पड़ गई कि मैं कैसे करूंगी? मुझे गोद में उठाए जाने से काफी डर लगता है और ये एक ऐसा गाना था जहां मुझे सिर्फ उठाया ही जा रहा था. लेकिन मुझे हाल ही में इस बात का एहसास हुआ कि एक बार मन बनाने के बाद मैं पूरी तरह जाकर अपने डायरेक्टर और को-एक्टर को समर्पित हो जाती हूं. फिर मैंने सोचा चलो करते हैं, अगर फिल्म को इसकी जरूरत है तो करते हैं’.

गाने की कोरियोग्राफी के बारे में बात करते हुए रश्मिका कहती हैं कि एक एक्टर के तौर पर उन्होंने खुदको एक बार भी अपने ऊपर डाउट नहीं करने दिया. वो कहती हैं कि एक एक्टर अगर डाउट करे तो वो कभी डायरेक्टर के अनुसार शूट नहीं कर सकता है.

Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||