संभल के चंदौसी शहर के लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई। 2 JCB और 30 मजदूर बावड़ी की खुदाई जुटे हैं। 6-7 फिट गहरी और 8-10 मीटर लंबी खुदाई के बाद बावड़ी की पूरी तस्वीर सामने आई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई
शनिवार शाम कुएं की खुदाई के दौरान सुरंग मिली। 2 जेसीबी लगाकर प्राचीन बावड़ी की खुदाई शुरू की गई। इस दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली। तहखाना होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। रात अधिक होने पर काम रोक दिया गया। खुदाई के दौरान पहले दिन मिली सुरंग और प्राचीन संरचना को देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि, वहां तहखाना भी हो सकता है।
कार्रवाई की तस्वीरें
दूसरे दिन बावड़ी से मलबा हटाते मजदूर, मौके पर नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद हैं।
शनिवार को मिली सुरंग और प्राचीन इमारत।
बावड़ी में मिली सुरंग की मिट्टी हटाई जा रही है।
डीएम बोले- इमारत को चुनवा दिया
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह 400 वर्ग मीटर एरिया बावड़ी तालाब में दर्ज है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिलारी के राजा के नाना के समय की बावड़ी बनी हुई थी, इसके सेकेंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर मार्बल के बने हैं, ऊपर का तल ईंटों का बना हुआ है।
बावड़ी का नक्शा देखते डीएम राजेंद्र पैंसिया ।
इसमें एक कूप और 4 कमरे हैं, इसे मिट्टी से चुन दिया गया था। कल जन सुनवाई के दौरान इसकी शिकायत मिली, कल मिट्टी हटवाई गई, इसकी धीरे-धीरे खुदाई करवाई जा रही है जिससे इसके स्ट्रक्चर को नुकसान न हो, वर्तमान में 210 वर्ग मीटर है जिस पर कब्जा है। उससे अतिक्रमण हटवाया जाएगा। बताया जा रहा है यह लगभग 125 से 150 साल पुरानी होगी। ASI टीम से सर्वे कराने पर के सवाल पर DM ने कहा कि अभी हम देख रहे हैं, यदि जरूरत पड़ेगी तो ASI को भी पत्र लिखेंगे।
मुझे कल जन सुनवाई के माध्यम से पता चला कि चंदौसी का बांके बिहारी मंदिर करीब 150 वर्ष पुराना है, इसकी दो मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों मैं सुरक्षित रखी हुई हैं। जो लोग यहां पूजा-पाठ करते थे उनसे बात करके इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके आस-पास जो भी अतिक्रमण हुआ है उसे हटवाया जाएगा।
जांच में सब क्लियर हो जाएगा
पालिका चंदौसी ईओ कृष्ण सोनकर ने बताया कि खुदाई कल से चल रही है। जैसे सुरंग और इमारत के बारे में पता चला तो और अधिक टीम लगाकर खुदाई करवा रहे हैं। जहां तक सुरंग होगी खुद ही सामने आ जाएगी। बताया जा रहा है कि यहां स्टेट रहा है, रियासत का यह पोर्टल रहा है, अब संज्ञान में आ गया तो सच भी सामने आ जाएगा कि यह क्या है और कैसे है। सारी बातें क्लियर हो जाएंगे।
कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे
इससे पहले शनिवार सुबह ASI टीम ने संभल के कल्कि मंदिर का सर्वे किया। टीम ने मंदिर के गुंबद, दीवारों पर नक्काशी, और परिसर की तस्वीरें और वीडियो लिए। इसके साथ ही, परिसर में स्थित कृष्ण कूप का भी सर्वेक्षण किया गया।
……………………………
ये खबर भी पढ़ें
संभल में कुएं की खुदाई में सुरंग मिली:पुरानी इमारत में तहखाना होने की संभावना, ASI ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया
संभल के चंदौसी में शनिवार शाम कुएं की खुदाई के दौरान सुरंग मिली है। 2 जेसीबी लगाकर प्राचीन बाबली कुएं की खुदाई शुरू की गई। इस दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत भी निकली। तहखाना होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम ने सुबह कल्कि मंदिर का सर्वे किया। टीम ने गुंबद की तस्वीरें खींचीं। दीवारों पर नक्काशी के वीडियो बनाए। इसके अलावा, मंदिर परिसर में स्थित कृष्ण कूप यानी कुएं का भी सर्वे किया। (पूरी खबर पढ़ें)
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||