Image Slider

उदयपुर. विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में शाही अंदाज में एक और शादी होने जा रही है. यह शादी बैडमिंटन स्टार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू की हो रही है. पीवी सिंधू रविवार को आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई के साथ उदयपुर के होटल राफेल्स में विवाह रचाएगी. इस शादी में चुनिंदा लोग ही शामिल हो रहे हैं. शादी में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या करीब 140 बताई जा रही है. उदयसागर झील में स्थित होटल राफेल्स में यह वेडिंग हो रही है. इसमें मेहमानों को ठहराने के लिए 100 कमरे बुक किए गए हैं.

बेडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की इस शादी के लिए शनिवार को होटल में ही प्री-वेडिंग शूट करवाया गया. दक्षिण भारतीय संस्कृति से हो रहे वैवाहिक आयोजनों में शनिवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. उसमें उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और घर परिवार के लोग ही शामिल हुए. रविवार को होने वाले शादी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भारत के स्टार भाला फेंक एथलेटिक्स नीरज चौपड़ा और फिल्म स्टार आलिया भट्ट सहित खेल तथा राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. पीवी सिंधु और वेंकटदत्त साईं की शादी का रिसेप्शन गृह नगर हैदराबाद में 24 दिसंबर को होगा.

शादी के लिए स्पेशल इंस्टाग्राम पेज बनाया गया है
शादी के लिए उदयसागर झील में स्थित होटल राफेल्स पूरी तरह से तैयार है. शादी को लेकर होटल में खास बंदोबस्त किए गए हैं. शादी में शामिल होने वाले रिश्तेदारों के लिए स्पेशल व्हाट्सऐप ग्रुप और एक इंस्टाग्राम पेज बनाया गया है. हेयर स्टाइलिस्ट भी हैदराबाद से आए हैं. उदयपुर से भी कुछ सपोर्टिंग मेकअप आर्टिस्ट उनके साथ में हैं. होटल प्रबंधन के साथ शादी की गोपनीयता रखने के लिए भी अनुबंध किए गए हैं.

सिंधु और साई की 10 साल पुरानी दोस्ती है
पीवी सिंधु ने गत 14 दिसंबर को साधारण तरीके से सगाई रचाई थी. 22 दिसंबर को विवाह के बाद वे पति और परिवार के सदस्यों के साथ हैदराबाद लौटेंगी. वहां 24 दिसंबर को भव्य रिसेप्शन होना है. पीवी सिंधु अपने फैमली फ्रेंड आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई से शादी कर रही हैं. सिंधु की उनसे 10 साल पुरानी दोस्ती है और इस रिश्ते की शुरूआत एक फ्लाइट में मुलाकात के बाद हुई थी.

पीवी सिंधु इन हस्तियों को शादी का कार्ड देने खुद गईं थी
पीवी सिंधु ने अपनी शादी में पीएम नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर के अलावा तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, और डिप्टी सीएम पवन कल्याण सहित अन्य सेलिब्रिटी को निमंत्रित किया है. इन हस्तियों को अपनी शादी का निमंत्रण देने सिंधु खुद पहुंची थी.

Tags: Marriage news, Pv sindhu, Royal wedding, Wedding Ceremony

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||