- कॉपी लिंक
मुंबई के कार्यक्रम में जयशंकर को 27वें SIES चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपनी पसंद पर वीटो करने की अनुमति नहीं दे सकता है। मुंबई के एक कार्यक्रम में उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा- भारत अपने राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो भी सही होगा, उसे बिना डरे करेगा।
जयशंकर ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर जब और गहराई से जुड़ता है, तो उसके परिणाम गहरे होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की समृद्ध विरासत से दुनिया को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब भारतीय अपने पर गर्व करें। हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें। हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा।
जयशंकर के 10 मिनट के वीडियो की 3 बातें…
- देश अपनी पहचान खोज रहा: जयशंकर ने कहा कि लंबे समय से हमें प्रगति और को हमारी परंपराओं की अस्वीकृति के रूप में देखने की शिक्षा दी गई। लेकिन अब, जैसे-जैसे लोकतंत्र मजबूत हुआ है, देश अपनी पहचान फिर से खोज रहा है।
- भारत एक असाधारण राष्ट्र: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत एक असाधारण राष्ट्र है, क्योंकि यह एक सभ्यता वाला देश है। इसकी सांस्कृतिक ताकत को पूरी तरह से इस्तेमाल करने से ही यह वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाल सकेगा।
- भारत महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा: जयशंकर ने बताया कि भारत आज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, जहां इसे विकास की नई संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। हालांकि, कुछ पुरानी समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं, जिन्हें सुलझाना जरूरी है।
जयशंकर को चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड मिला
मुंबई के कार्यक्रम में जयशंकर को 27वें SIES चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार चार सेक्टर में दिए जाते हैं। सार्वजनिक नेतृत्व, सामुदायिक नेतृत्व, मानव प्रयास और विज्ञान। इन पुरस्कारों का नाम कांची कामकोटि पीठम के 68वें द्रष्टा स्वर्गीय चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती के नाम पर रखा गया है।
————————————-
जयशंकर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
जयशंकर बोले- रूस-यूक्रेन में भारत के जरिए बात हो रही:हमने कभी डी-डॉलराइजेशन की वकालत नहीं की, फिलहाल ब्रिक्स करेंसी का प्रस्ताव नहीं
एस जयशंकर दोहा फोरम के 22वें एडिशन में भाग लेने कतर पहुंचे थे। तस्वीर-सोशल मीडिया
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कतर में हुए दोहा फोरम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने डी-डॉलराइजेशन, रूस यूक्रेन वॉर, भू-मध्य सागर और दुनिया भर में फैले तनाव पर बात की। पूरी खबर पढ़ें…
———–
जयशंकर बोले- यूक्रेन जंग का हल बातचीत से निकले:इटैलियन अखबार से कहा- यूरोप को सिद्धांतों की इतनी परवाह तो रूस से रिश्ते खत्म करे
इंटरव्यू के दौरान जयशंकर ने चीन, यूरोप, रूस समेत कई मुद्दों पर बात की। फाइल-फोटो
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर G7 देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग अटेंड इटली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने इटैलियन न्यूज पेपर कोरिएरे डेला सेरा से यूक्रेन वॉर और भारत-चीन समेत कई मुद्दों पर बात की। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||