डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ फिल्म ‘वनवास’ में काम कर चुके नाना पाटेकर ने हाल ही में ‘गदर 3’ के विलेन के बारे में बात की. लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए दिग्गज एक्टर ने इस बात की तरफ इशारा किया कि वो ‘गदर 3’ में विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं. अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी से जुड़ने के बारे में नाना पाटेकर कहते हैं कि उन्हें विलेन के रोल में कास्ट करने के लिए फिल्ममेकर्स को कहानी में कई बदलाव करने पड़ेंगे.
नान पाटेकर बनेंगे विलेन?
73 वर्षीय दिग्गज एक्टर कहते हैं, ‘मैं अगर गदर 3 में विलेन के रोल में नजर आता हूं, तो एक्शन सीन में सनी देओल की मेरी पिटाई करने का कोई सेंस नहीं बनता है. फिल्म के किरदारों को अलग-अलग तरह से कहानी को आगे बढ़ाना पड़ेगा’. वो कहते हैं कि वो इसकी डिटेल के बारे में बाद में बात करेंगे. नाना पाटेकर ने इस बात को कंफर्म किया कि उन्होंने इस बारे में डायरेक्टर अनिल शर्मा से बात की है. हालांकि उन्होंने इसे ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं किया है.
दर्शकों को रास नहीं आई ‘वनवास’
बता दें, नाना पाटेकर ने ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ हाल ही में काम किया है. उनकी फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में ‘गदर 2’ की जोड़ी लीड रोल में नजर आई थी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने लीड रोल निभाया था. ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई थी.
Tags: Entertainment news., Nana patekar
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||