- Hindi News
- Career
- Last Chance To Apply For 723 Posts Of Army Ordnance Corps, 15 Students Committed Suicide In Kota This Year
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड और ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में की निकाली हुई वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे अम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना के बारे में। टॉप स्टोरी में बात कोटा में हुए सुसाइड के मामले की।
करेंट अफेयर्स
1. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर को ‘UN इंटनरल जस्टिस काउंसिल’ का अध्यक्ष नियुक्त किया
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 21 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी. लोकुर को इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। UN एसेंबली ने संयुक्त राष्ट्र के जस्टिस सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेशन में इंडिपेंडेंस, प्रोफेशनलिज्म और अकाउंटबिलिटी तय करने के लिए इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) की स्थापना की थी।
लोकुर को चार साल के कार्यकाल के लिए IJC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 12 नवंबर, 2028 को समाप्त होगा।
2. केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की
आम आदमी पार्टी के कन्वेनर अरविंद केजरीवाल ने 21 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्चा उठाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दलित समाज का कोई बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रह जाए। डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं।’
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड में भर्ती, ग्रेजुएट्स से इंजीनियर तक को मौका
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB) ने असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर (स्केल फर्स्ट , सेकेंड और थर्ड) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 21 दिसंबर से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर :
- बीई/बीटेक/ पोस्ट ग्रेजुएशन (कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ कंप्यूटर एप्लिकेशन/ इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन किसी एक विषय में)
- आईटीआई में तीन साल के एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस।
साइबर सिक्योरिटी :
- बीएससी/ एमएससी
- इलेक्ट्रॉनिक्स/फिजिक्स/कंप्यूटर साइंस/ आईटी में से किसी एक विषय में।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइबर सिक्योरिटी का 6 साल का अनुभव।
- पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।
एज लिमिट :
अधिकतम 56 वर्ष
फीस :
- जनरल और अन्य : 750 रुपए
- एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस : 150 रुपए
2. आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने 723 पदों पर भर्ती
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, कारपेंटर एंड ज्वाइनर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 22 दिसंबर है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार 10वीं/ 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10+ITI/12वीं, ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : पद के अनुसार 25/ 27 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- उम्र की गिनती 22 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
सैलरी :
18000-92300 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के बेसिस पर किया जाएगा।
- फायरमैन, ट्रेड्समैन के लिए PET परीक्षा भी देना होगी।
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. JEE की कोचिंग कर रहे 16 साल के छात्र ने सुसाइड किया
इतना भर कहते ही निलेश सिंह की आंखें भर आती हैं। निलेश कोटा में JEE की तैयारी करने वाले 16 साल के मयंक सिंह के पिता हैं। मयंक ने शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया था। कमरे में हैंगिंग डिवाइस लगी थी, लेकिन उसने कुंदे से फंदा बांधकर जान दे दी।
मयंक वैशाली (बिहार) जिले के गांव मन्नार भीकमपुरा भटोली का रहने वाला था। 11वीं का छात्र मयंक कोटा के विज्ञान नगर इलाके के रोड नंबर 5 स्थित वेलकम प्राइम हॉस्टल में रहता था। शनिवार को उसके पिता निलेश सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य कोटा पहुंचे थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बॉडी सौंप दी।
2. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2025 का प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में होगा
UP बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2025 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह एग्जाम्स दो चरण में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 23 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक होगा। इसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपायन और बस्ती मंडलों के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल होंगे। वहीं, दूसरा चरण 1 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक होगा जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रैक्टिकल एग्जाम्स होंगे।
3. लंच में नॉन-वेड लाने के मामले में कोर्ट का छात्रों के हक में फैसला
स्कूल के लंच-बॉक्स में नॉन-वेज लाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रों के हक में फैसला सुनाया है। दरअसल, अमरोहा के एक स्कूल प्रिंसिपल ने टिफिन में नॉन-वेज लाने के लिए तीन नाबालिग बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था। बच्चों की मां स्कूल के खिलाफ कोर्ट पहुंची। इस पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमरोहा के जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि वो दो हफ्तों के अंदर बच्चों को CBSE बोर्ड के किसी दूसरे स्कूल में दाखिला दिलवाएं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||