Image Slider

बलिया: कहते हैं कि ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती’… यह लाइन बलिया के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शोभा यादव पर सटीक बैठती है. जरा इनके संघर्ष को देखिए… अपने पूरे विभाग की जिम्मेदारी और 2 साल के बच्चे का पालन पोषण जैसी तमाम स्थितियों का सामना करते हुए अपने दूसरे बड़े ख्वाब को भी पूरा कर लिया. डॉ. शोभा यादव की कहानी आज के युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणास्रोत है. डॉ. की इस बड़ी कामयाबी पर पूरे विभाग ने स्वागत किया.

बलिया के गड़वार की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभा यादव के अंदर ‘शुरु से ही एक अलग का जुनून था कि वह पशु चिकित्साधिकारी के पद के कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल कर लें. उन्होंने इस उद्देश्य को लेकर एक अलग ही इतिहास रच डाला. जिसकी चर्चा पूरे विभाग में हो रही है. कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड द्वारा डॉ. शोभा यादव का चयन हुआ है. अब वह भारत सरकार के अधीन कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्य करेंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए पूरे देश से 78 लोगों का ही इसमें चयन हुआ है, जिसमें डॉ. शोभा शामिल हैं.

सर पर थी बड़ी जिम्मेदारी, फिर भी नहीं मानी हार

डॉ. शोभा को पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि उनके एक मन में बड़ा ख्वाब था, जिसको लेकर तैयारी कर रही थी. उनके संघर्ष में उनका एक 2 साल का बच्चा है, जिसका भरण पोषण विभाग का पूरा काम करते हुए अपने सपने को पूरा किया. उनके काम का कोई निश्चित समय नहीं था, लेकिन जब भी उन्हें खाली समय मिलता था. तब वह अपनी तैयारी में जुट जाती थी. जीवन में तमाम कठिनाई आई, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. अंततः उनकी संघर्ष रंग लाई और उनका ARS में चयन हो गया. अब डॉ. शोभा सरकार के नेतृत्व में वैज्ञानिक के तौर पर काम करेंगी.

वह नहीं भूल पाएंगी यह विभाग

डॉ. शोभा यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए उनके एक प्रश्न का जवाब हर किसी को भावुक कर गया. दरअसल, डॉ. शोभा ने बताया कि अब इस विभाग को छोड़कर एक नई जिम्मेदारी निभाने जा रही हैं, फिर भी यह विभाग जीवन में वह कभी नहीं भूलेंगी. इस सफलता में जितना घर परिवार का सहयोग रहा, उससे कहीं ज्यादा उनके विभाग ने सपोर्ट किया.

बलिया मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुशील कुमार मिश्रा और डिप्टी सीवीओ सदर डॉ. एस.डी द्विवेदी ने डॉ. शोभा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ‘आज के युवाओं के लिए डॉ शोभा बड़ी मिशाल बन कर सामने आई है’.

Tags: Ballia news, Inspiring story, Local18, Success Story, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||