Image Slider

कन्नौज: बॉलीवुड फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ आपने देखी होगी. लेकिन कन्नौज में असली में अजब-गजब प्रेम कहानी देखने के लिए मिली. अपने प्यार को पाने के लिए एक लड़की ने वो कर दिया जिसको सुनकर सभी लोग सन्न रह गए. लड़की ने अपनी एक सहेली से ही प्यार किया और फिर उसको पाने के लिए अपना जेंडर ही चेंज कर लिया. इसके लिए उसको 7.50 लाख रुपए खर्च करने पड़े लेकिन परिवार वालों की रजामंदी के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कन्नौज मुख्यालय के सराय मीरा क्षेत्र के देवीन टोला मोहल्ले का है. देवनी टोला मोहल्ले निवासी इंद्रा गुप्ता की तीन बेटियां और एक बेटा है. उनकी दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो गई है. उनकी सबसे छोटी बेटी शिवांगी गुप्ता उर्फ रानू बचपन से ही लड़को जैसे रहती थी और अपने पिता के साथ बड़े होकर वह दुकान पर बैठकर उनका हाथ बटाती थी. इंद्रा गुप्ता पेशे से सुनार हैं.

एक दिन इंद्रा गुप्ता अपनी बेटी के साथ दुकान पर बैठे थे तभी ज्योति नाम की एक लड़की सामान खरीदने आई. ज्योति और शिवांगी उर्फ रानू की बातों बातों में ही मित्रता हो गई. ज्योति ने रानू को बताया कि वह कुछ कार्य करना चाहती है, जिसके बाद शिवांगी उर्फ रानू ने उसको अपने ही घर में एक छोटा सा कमरा दे दिया. जहां उसने अपना एक निजी काम शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच मित्रता गहरी होने लगी और दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगी.

दिल्ली में करवाया ऑपरेशन
दोनों एक कैसे हो उसके लिए समाज की रीतियां सामने आ रही थी. लड़की-लड़की कैसे एक दूसरे से शादी कर सकती थी. जिसके बाद शिवांगी ने ऐसा कदम उठाया जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए. शिवांगी ने पुरुष बनने की ठानी और दिल्ली में जाकर अपना ऑपरेशन कराया. तीन चरणों का ऑपरेशन हो गया चौथे चरण का ऑपरेशन बाकी है, जिसके होने के बाद वह पूरी तरह से पुरुष बन जाएंगी. सर्जरी के लिए उन्हें 7 लाख रुपये खर्च करने पड़े.

इसे भी पढ़ें – ‘सनातन धर्म सुरक्षित है तो…’, अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, महायज्ञ में आहुति देने के बाद कही ये बड़ी बात

उसके बाद दोनों परिवारों ने अपने बच्चों से बात करके आपसी रजामंदी से उन दोनों की हंसी-खुशी शादी करवा दी. जैसे ही यह मामला वायरल हुआ पूरे जिले में यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई.  हालांकि लोकल 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वही जब मामले पर शिवांगी उर्फ रानू से बात की गई तो उसने बताया कि घर वालों के रजामंदी से उसने यह कदम उठाया है और अपने प्रेम को पाने के लिए पुरुष बनी हैं. अभी तक तीन ऑपरेशन हो चुके हैं और चौथा ऑपरेशन होना बाकी है.

Tags: Kannauj news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||