Image Slider





गाजियाबाद। जीडीए द्वारा प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1200 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा, जीडीए अभियंत्रण जोन-4 के अधिशासी अभियंता योगेश पटेल,सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला, अवर अभियंता योगेश वर्मा, लोक निर्माण विभाग खंड-2, गंगा जल इकाई समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रताप विहार पहुंचकर भवनों का निरीक्षण किया। इन भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने और गुणवत्ता को लेकर यह निरीक्षण किया गया। मौके पर जाकर निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार को निर्माण कार्य के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करते हुए 15 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।

प्रदेश शासन के निर्देश पर जीडीए प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1200 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कर रहा है। इस कारण वह समय समय पर इन प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हैं। शुक्रवार को भी जीडीए अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी द्वारा नामित नोएड अधिकारी ने मौके पर जाकर भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 1,152 भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है,जिनमें 720 भवनों का फिनिशिंग एवं रंगाई-पुताई का कार्य किया जा चुका हैं। जबकि अन्य 480 भवनों पर प्लास्टर हो गया है। टीम ने निर्मित हुए भवनों में कुछ कमियों को भी देखा है,जिन्हें 15 दिन में दूर करने के लिए कांट्रेक्टर को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही टीम 15 दिन बाद फिर से मौके का निरीक्षण कर भवनों की गुणवत्ता व अन्य निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||