पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग पर रोक हैदराबाद भगदड़ मामले की वजह से नहीं लगी है, दरअसल, फिल्म के निर्माता और पीवीआर आईनॉक्स के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद थियेटर चेन ने उत्तर भारत के सभी सिनेमाघरों से फिल्म को उतारने का निर्णय किया. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने गुरुवार 19 दिसंबर की रात को बताया, ‘ब्रेकिंग: पुष्पा 2 कल से उत्तर भारत में मौजूद पीवीआर आईनॉक्स पर नहीं दिखाई जाएगी.’
(फोटो साभार: X)
सभी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा
ट्रेड एनालिस्ट ने अपडेट शेयर करने के कुछ घंटों बाद खुलासा किया कि दोनों पार्टियों के बीच मामला सुलझ गया है. वे एक्स पर लिखते हैं, ‘पुष्पा 2 और पीवीआर आईनॉक्स के बीच समझौता सुलझा लिया गया है. शो एक के बाद एक खुल रहे हैं.’ गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 2 हफ्तों के अंदर 600 करोड़ रुपये कमाए हैं.
1500 करोड़ रुपये के पार पहुंचा ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रोडक्शन हाउस ने जानकारी दी कि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. पुष्पा 2 ने कथित तौर पर 1508 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म के लीड स्टार कुछ दिनों पहले हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मामले में गिरफ्तार हुए थे, जिसमें एक महिला का निधन हो गया था. उन्हें पुलिस घर से गिरफ्तार करके अस्पताल ले गई थी, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया था. उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर 4 हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई थी.
Tags: Allu Arjun
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||