Image Slider

नई दिल्ली. अपने करियर की शुरुआत में ही विवेक ओबेरॉय ने दो हिट फिल्में देकर अपनी जगह बना ली थी. साल 2002 में उनकी दो फिल्में कंपनी और रोमांटिक फिल्म ‘साथिया’ रिलीज हुई थी. लेकिन साथिया की शटिंग पर ही उन्हें अपने स्टारडम का स्वाद चखने का मौका मिला था. इसी दौरान उन्हें पता चला था कि वह स्टार बन गए हैं.

फिल्म ‘साथिया’ में उनके साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आई थीं. हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने ‘साथिया’ की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें उस दौरान बेंच पर सोना पड़ता था और वह रेस्टोरेंट के वॉशरूम में कपड़े बदलते थे. विवेक 18 से 20 घंटे तक लगातार इस फिल्म के लिए शूट करते थे. विवेक को इंडस्ट्री में आए 22 साल हो चुके हैं, हाल ही में उन्होंने अपने करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए.

कभी सड़कों पर मांगती थी भीख, मनोज कुमार ने देखते ही ऑफर कर दी फिल्म, 1964 में असली भिखारिन बनी थी एक्ट्रेस

सुनते ही रिजेक्ट कर दिया था ‘साथिया’ का ऑफर
SCREEN से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ‘साथिया’ का ऑफर ठुकरा दिया था. कहा, ‘शाद अली मेरे बचपन के दोस्त की तरह थे. एक दिन उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि वे मुझे कुछ दिखाना चाहते हैं. उन्होंने मुझे एक तमिल फिल्म ‘अलैपायुथे’ की टेप दिखाई. उन्होंने कहा कि वे उस फिल्म को बना रहे हैं और मुझे मैडी का किरदार ऑफर किया. मैं उस समय ‘कंपनी’ कर रहा था, इसलिए मैंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन फिल्म के अंत तक, मैं रो रहा था और मुझे यह करना था. मैंने मिस्टर वर्मा से बात की, हमने इसे सुलझाया, और फिर मैंने ‘साथिया’ साइन की. ‘

आसान नहीं था शूटिंग करना
इस फिल्म को करते हुए उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. वह बताते हैं, ‘साथिया एक छोटे बजट की फिल्म थी. फिल्म के दौरान सिर्फ रानी के लिए ही मेकअप वैन मिलती थी. मेरा क्या था मुझे तो कभी रेस्तरां के बाथरूम और कभी होटल के टॉयलेट में कपड़े बदलना पड़ता था. उस दौरान पॉवर नेप के लिए मुझे कई बार बैंच पर भी सोना पड़ा. टच-अप भी सड़कों पर ही करता था. मैंने ‘साथिया’ के लिए 22-23 घंटे बिना रुके शूटिंग की है.’

बता दें कि अपने इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि एक बार जब वह इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अचानक लोग आए और ‘चंदू भाई’ चिल्लाने लगे, और मैं बहुत हैरान था. उन 4-5 लोगों से, लगभग 2000 लोग वहां इकट्ठा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था तो धरी रह गई थी. शाद मुझे वहां से निकालना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मुझे रानी की मेकअप वैन में धकेल दिया और मैं खिड़की से बाहर देख रहा था. वे डायलॉग चिल्ला रहे थे। अंततः, पुलिस को बुलाना पड़ा, उस वक्त शाद ने दरवाजा खोला और कहा कि रुककर देखो, यह भीड़ तुम्हारे लिए है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Vivek oberoi

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||