Image Slider

Christmas and New Year Vacation Plans: परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने की तमन्‍ना अभी तक अधूरी है तो इस क्रिसमस या न्‍यू ईयर की छुट्टियों में आप अपना यह अरमान पूरा कर सकते हैं. क्‍या सोंच रहे हैं फ्लाइट और वीजा का चक्‍कर. तो, इस देश जाने के लिए ना ही वीजा का कोई झंझट है और ना ही फ्लाइट की महंगी टिकट कराने की जरूरत है. इस देश के खूबसूरत शहरों तक आप सड़क के रास्‍ते से भी पहुंच सकते हैं.

अब यहां आपको यह लग रहा हो कि हम नेपाल की बात कर रहे हैं तो आप बिल्‍कुल गलत सोच रहे हैं. हम नेपाल के काठमांडू की नहीं, बल्कि भूटान के थिंपू शहर की बात कर रहे हैं. थिंपू न केवल भूटान की राजधानी है, बल्कि वहां का सबसे बड़ा शहर है. थिंपू की गिनती दुनिया के छह सबसे ऊंची राजधानियों में की जाती है. करीब 8688 फीट पर बसे इस शहर का तापमान इन दिनों 14 से -7 डिग्री सेल्सियस रह रहा है.

इन रास्‍तों से होकर आप पहुंच सकते हैं थिंपू
लिहाजा, इस शहर में आपको सर्दियों की ठिठुरन और वादियों में वर्फ का पूरा मजा भी मिल सकेगा. अब आप दिल्‍ली से थिंपू सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो चलिए अब आपको बताते हैं कि कैसे भूटान पहुंचना है और आपके पास घूमने के लिए कौन कौन से विकल्‍प हैं. सबसे पहले आपको ट्रेन या अपनी कार से सिलीगुड़ी पहुंचना होगा. आप एक दिन सिलीगुडी में रुककर वहां के वाइब्रेंट लोकल मार्किट, स्‍ट्रीट फूड और प्राकृतिक सौंदर्य का मजा ले सकते हैं.

सिलीगुड़ी से आपको भारत-भूटान की सीमा पर स्थित फुएंत्शोलिंग पहुंचना होगा. यहां आपके इमिग्रेशन की प्रक्रियापूरी होगी. इमिग्रेशन के दौरान आपको सिर्फ अपना पासपोर्ट दिखाना है और आप भूटान की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे. यहां से आप करीब पांच घंटे का सफर पूरा कर थिंपू शहर पहुंचेंगे. शिंपू में अपने टूर की शुरूआत कुएनसेल फोडरंग स्थित बुद्ध प्‍वाइंट से कीजिए. यहां से आप पूरे शहर का पैनोरमिक व्यू देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: अफसरों को खटग गई महिला की चाल, तो हिरासत में ले शुरू हुई पूछताछ, वह बोली… सन्‍न रह गए AIU के तमाम अफसर… आईजीआई एयरपोर्ट पर एआईयू के अफसरों को एक महिला के चलने का तरीका कुछ इस तरह खटका कि उन्‍होंने इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान, इस महिला ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद हर शख्‍स सन्‍न रह गया. क्‍या है पूरा माजरा, जानने के लिए क्लिक करें.

भारत के बराबर है करेंसी, ले जा सकते हैं अपना वाहन
अब आप थिंपू टूर के खर्चे के बारे में सोच रहे हो तो आपको बता दें कि भारत की करेंसी और भूटान की करेंसी में कोई अंतर नहीं है. यानी भारत का एक रुपया भूटान के एक नगुलत्रम के बराबर है. साथ ही, भूटान में भारतीय करेंसी को बड़ी आसानी से स्‍वीकार किया जाता है. इसके अलावा, यहां पर औसत होटल की शुरूआत 1200 रुपए से हो जाती है. अब आप अपनी सुविधा के अनुसार महंगा होटल भी कर सकते हैं.

यदि आप अपने वाहन से भूटान जाना चाहते हैं तो यह भी संभव है. बशर्ते आपको बॉर्डर क्रॉस करते समय भूटानी अथॉरिटी से वाहन परमिट लेना होगा. परमिट जारी करने से पहले कार का रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट, इश्‍योरेंस और पल्‍यूशन चेक किया जाता है. यहां 10 साल से पुरानी गाडि़यों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाती है. आप भारतीय डाइविंग लाइसेंस पर भूटान में कार चला सकते हैं.

Tags: Airport Diaries, Best tourist spot, Free Tourism

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||