Image Slider

संभलः उत्तर प्रदेश का संभल शहर प्राचीन मंदिर मिलने के बाद से चर्चा में है. यहां लगातार बंद पड़े हिंदू मंदिर मिल रहे हैं. अब मंगलवार को यहां एक और पुराना मंदिर मिल गया है. यानी यहां अब तीसरा मंदिर मिला है. साथ ही एक कुंआ भी शहर में मिला है. फिलहाल, प्रशासन जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह मंदिर तकरीबन 14 साल से बंद पड़ा होने की वजह से खंडहर में तब्दील हो गया. इतना ही नहीं बल्कि अंदेशा है कि कोई यहां की मूर्तियां तक उठा ले गया. इसके अलावा भी एक और कुंआ मिला है. जिसे करीब 40 साल पहले स्लैब डाल कर बंद किया गया था. कुंए के आधे पर सड़क है. बीजेपी नेता ने ढुंढ़वा कर कुआं खुदवाया. सरायतरीन के कसावान स्थित राधाकृष्ण मंदिर का मामला.

संभल में मंगलवार को मिला यहा मंदिर चंदौसी के लक्ष्मणगंज इलाके में स्थित है. बताया जा रहा है कि यह खंडहर हो चुका है. इतना ही नहीं बल्कि 14 साल से बंद होने की वजह से आतताई यहां से मूर्तियां भी निकालकर ले गए. बताया जा रहा है कि इलाके के माहौल बदलने के बाद यह मंदिर बंद हो गया था. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस मंदिर में पूजा करने वालों के पलायन करने की वजह से मंदिर की देखभाल ही बंद हो गई. इस वजह से यह मंदिर बंद हो गया. फिलहाल, प्रसाशन जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः हेल्लो! तुम्हारा बेटा अरेस्ट… युवक बोला- कौन-सा? मेरे तो 16… बात सुनकर साइबर ठग के छूटे पसीने, रख दिया फोन

नया कुंआ भी मिला
संभल के अजीजपुर असदपुर में प्रशासन को एक और कुंआ मिल गया है. जिसकी जांच की जाएगी. बता दें कि संभल में 22 कुंए होने की बात कही जा रही है जिसमें से प्रशासन ने मंदिर के कुंए और खग्गू सराय मस्जिद के पास मिले कुंए की जांच की है. स्थानीय प्रशासन ने एक और कुंए की जानकारी जुटाई है. ये इलाका हयात नगर इलाके का है. वहां स्थानीय प्रशासन की टीम से तहसीलदार कब्जा देखने गए थे. जिन्होंने कुंए की जगह की फोटो ली हैं और पूरी जानकारी ली है.

संभल के नक्शे में 18 कूप
प्रशासन का कहना हैं कि जिन 19 कूपों की जानकारी संभल के नक्शे में दी गई है. क्या यह कुआं उनमें से एक है या नहीं अब इसकी जांच की जाएगी. उधर, प्राचीन मंदिर के खुलने के बाद से लगातार पूजा पाठ जारी है और बड़ी संख्या में लोग भजन कीर्तन के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन भी संभल की सीमा पर अलर्ट है.

Tags: Sambhal News, UP latest news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||