Image Slider

दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2027 तक नशा मुक्त दिल्ली के तहत 6,370.7 किग्रा मादक पदार्थों को मंगलवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके में नष्ट कर दिया। दिल्ली पुलिस अब तक 4300 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ नष्ट कर चुकी है। 

Trending Videos

इसके अलावा सात ड्रग तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई शुरू की गई है, जबकि 37 अन्य के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस विशेष एक्ट के तहत पुलिस एक वर्ष तक बिना किसी केस के पुलिस मादक पदार्थ तस्कर को एक वर्ष तक जेल में रख सकती है। इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार एक जनवरी से लेकर 15 दिसंबर, 2024 तक, दिल्ली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 1,714 मामले दर्ज किए गए थे। इन केसों में 2169 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान 3.13 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। साथ ही 3 करोड़ की अतिरिक्त संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल की देखरेख में वर्ष 2027 तक ड्रग-मुक्त दिल्ली के तहत दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों को बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एसएसआई औद्योगिक क्षेत्र, जीटी करनाल रोड पर नष्ट किया। 

नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण

1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाले एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6,370.7 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इसमें गांजा (3,498.8 किलोग्राम), हशीश (188 किलोग्राम), हेरोइन (219 किलोग्राम), कोकेन (1.3 किलोग्राम), एलएसडी (13 ग्राम), एमडीएमए (92 ग्राम), पोपी स्ट्रॉ (1,635 किलोग्राम), डोडा पोस्त (418 किलोग्राम), केटामाइन (1 किलोग्राम), 13,975 नशीले इंजेक्शन और 152 किलोग्राम अन्य नशीले पदार्थ शामिल हैं। इन मादक पदार्थो की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1182 करोड़ रुपये आंकी गई है।

4300 करोड़ रुपये के पदार्थ नष्ट हुए

नई दिल्ली जिले से कुल 1569.5 किलोग्राम अवैध ड्रग्स और उत्तर पश्चिम जिले से कुल 104.5 किलोग्राम अवैध ड्रग्स भी नष्ट की गई। इसके अतिरिक्त, 20 फरवरी, 2024 से अब तक पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और मध्य जैसे जिलों से लगभग 2556 किलोग्राम अवैध ड्रग्स भी नष्ट किए गए हैं। 20 फरवरी, 24 को नष्ट किए गए 10,601.1 किलोग्राम मादक पदार्थो की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार 1682 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

मादक पदार्थों के पूरी तरह नष्ट होने तक रुके रहे एलजी

दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2027 तक नशा मुक्त दिल्ली के तहत 6,370.7 किग्रा मादक पदार्थों को मंगलवार शाम को नष्ट तो कर दिया, मगर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पदार्थों के पूरी तरह नष्ट होने के तक मौके पर रुके रहे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||