ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाशदीप ने 44 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 10 रन पर नाबाद रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1947 में खेली गई थी. बुमराह और आकाशदीप (Akash Deep) ने कमिंस की गेंद पर जिस तरह से छक्के जड़े वो दर्शनीय थे. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय खेमा दोनों की पारियों को देखकर झूम उठा था.दोनों ने आखिरी विकेट के लिए क्रीज पर अंगद की तरह पांव जमाए रखा और टीम इंडिया को फॉलोऑन की संकट से उबारा.
भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर
भारत ने पहली पारी में 260 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. टीम इंडिया मेजबानों की पहली पारी से 185 रन पीछे रही. बुमराह और आकाशदीप ने बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किए. बुमराह ने पहली पारी में 28 ओवर की गेंदबाजी में 9 ओवर मेडन रखते हुए 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि आकाशदीप ने एक विकेट लिया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित हो रहा है. पहले सेशन में भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सकी है. पांचवें दिन के खेल में पहले से बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था. इससे पहले टेस्ट का पहला, तीसरा और चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा था.
Tags: Akash Deep, IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||