Image Slider

रामपुर: वैसे तो सर्दियों में ठंड बढ़ने के साथ कई लोग फ्रिज को बंद कर देते हैं. लोगों की सोच रहती है कि ठंडे मौसम में इसकी जरूरत नहीं होगी. हालांकि विशेषज्ञ इस आदत को नुकसानदायक मानते हैं. तकनीशियन शहजाद का कहना है कि फ्रिज को बंद करने से उसके कंप्रेसर और अन्य महत्वपूर्ण हिस्से खराब हो सकते हैं. साथ ही बंद फ्रिज में दुर्गंध आने की समस्या भी होती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.

बंद रहने से फ्रीज हो सकती है खराब

फ्रिज का कंप्रेसर वह हिस्सा है, जो इसके अंदर का तापमान बनाए रखने का काम करता है. सर्दियों में फ्रिज बंद कर देने से कंप्रेसर लंबे समय तक निष्क्रिय रहता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है. गर्मियों में यह समस्या और बढ़ सकती है, क्योंकि लंबे समय तक बंद रहने के बाद अचानक कंप्रेसर पर काम का दबाव बढ़ता है.

आजकल बाजार में उपलब्ध अधिकतर फ्रिज विंटर मोड के साथ आते हैं. यह मोड चालू करने से फ्रिज का कंप्रेसर कम बिजली खपत करता है, जिससे बिजली का बिल भी कम आता है. विंटर मोड पर रखने से फ्रिज अंदर का तापमान जरूरत के अनुसार बनाए रखता है, जिससे यह बढ़िया चलता है.

सर्दियों में बंद न करें फ्रिज

तकनीशियन शहजाद का कहना है कि सर्दियों में फ्रिज को पूरी तरह बंद करने के बजाय 1 या 2 नंबर पर चलाएं. ऐसा करने से न केवल बिजली की बचत होती है, बल्कि फ्रिज के हिस्से भी लंबे समय तक सही स्थिति में रहते हैं.

फ्रिज की नियमित करें सफाई

अगर आपके फ्रिज में विंटर मोड का विकल्प नहीं है, तो तापमान को सबसे कम सेटिंग पर रखें. फ्रीजर में जरूरत की चीजें ही रखें और दरवाजा बार-बार खोलने से बचें और बंद फ्रिज की नियमित सफाई करें. ताकि दुर्गंध न फैले. इसके अलावा फ्रिज के रख रखाव के लिए समय-समय पर तकनीशियन से जांच करवाएं.

Tags: Local18, Rampur news, Tips and Tricks, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||