Image Slider

आरोपियों की तलाश…
– फोटो : amar ujala

विस्तार


नोएडा के एक  विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। छात्रा  इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर वहां गई थी। पीड़िता ने रविवार को इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Trending Videos

  बता दें कि गोरखपुर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती नोएडा के एक विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है। उनकी दोस्ती कुछ वक्त पहले इंदिरानगर के तकरोही निवासी सतीश कश्यप से इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोप है कि 12 दिसंबर को उसने मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। वह जब बीबीडी विवि के पास पहुंची तो आरोपी एसयूवी लेकर आया। आरोपी घुमाने के बहाने से उनको गोमतीनगर ले गया। देर रात होने पर उसने रुक जाने की बात कही और सुबह नोएडा जाने के लिए कहा। इस पर वह राजी हो गईं। 

हथियार के बल पर बनाया बंधक

युवती के अनुसार आरोपी उनको इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया। वहां उसके तीन साथी इंदिरानगर के युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे। चारों ने युवती पर असलहा तान दिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने सबसे गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने। विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। 

जान बचाने के लिए रही चुप 

युवती का कहना है कि जान बचाने के लिए वह चुप रही। 13 दिसंबर की सुबह आरोपी सतीश ने उनको बीबीडी विवि के पास छोड़ा और किसी से शिकायत न करने की धमकी देकर चला गया। डरी-सहमी युवती नोएडा चली गईं। हिम्मत जुटाकर 15 दिसंबर को उन्होंने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||