Image Slider


Atul Subhash Death Case: बेंगलुरु के एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मौत मामले में पत्नी निकिता ने चुप्पी तोड़ी है. कई दिनों तक फरार रही निकिता ने पुलिस की पूछताछ में एक अलग ही कहानी बताई है. पत्नी निकिता सिंघानिया ने खुद पर लगे उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. निकिता ने कहा है कि उनके पति ही उन्हें प्रताड़ित करते थे. बेंगलुरु के टेक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. अतुल का घर बिहार के समस्तीपुर में है.

पुलिस की पूछताछ के दौरान निकिता सिंघानिया ने दावा किया कि उन्होंने अपने पति को परेशान नहीं किया था. उल्टा वह खुद अपने पति अतुल से प्रताड़ित की जा रही थीं. उन्होंने दावा किया कि वह लगभग तीन साल से अतुल से अलग रह रही थीं. निकिता ने कहा कि अगर उन्होंने पैसे के लिए अतुल को परेशान किया होता, तो वह उनसे दूर क्यों रहतीं? बेंगलुरु पुलिस ने बीते दिनों निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, जबकि उनकी मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से अरेस्ट किया था.

इसके बाद इन सबको बेंगलुरु लाया गया. बेंगलुरु में इन्हें अदालत में पेश किया गया. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया (29), उनकी मां निशा सिंघानिया और छोटे भाई अनुराग सिंघानिया (27) को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया को सोमवार को अग्रिम जमानत दे दी.

क्या है अतुल सुभाष केस
34 साल के अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी. अतुल ने इससे पहले 90 मिनट का वीडियो बनाया था और 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था. वीडियो में उन्होंने अपनी मौत का कारण बताया था. उन्होंने अपनी मौत के पीछे घरेलू परेशानियों का हवाला दिया था, जिसमें आठ झूठी पुलिस शिकायतें और एक जौनपुर के कथित तौर पर पक्षपाती फैमिली कोर्ट जज शामिल थे. अतुल ने अपने नोट में कहा था कि उनके ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे और उनसे पैसे की मांग कर रहे थे. उन्होंने अपने माता-पिता से माफी मांगी कि वह बुढ़ापे में उनकी देखभाल नहीं कर सके.

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 06:16 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||