Image Slider

नई दिल्ली.   शर्मिला टैगोर 70 के दशक की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि अपने बोल्ड अंदाज से भी दर्शकों के दिलों पर राज किया था. डायरेक्टर शक्ति सामंता की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से बॉलीवुड डेब्यू के बाद शर्मिला टैगोर ने ‘अराधना’, ‘देवी’, ‘एन इवनिंग इन पेरिस’, ‘दाग’, ‘मौसम’ जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में 65 साल के लंबे करियर के दौरान कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं शर्मिला टौगोर ने हालिया इंटरव्यू में नए दौर के एक्टर्स पर तंज कसा है. एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल के नए एक्टर्स असल दुनिया की हकीकत से दूर होते जा रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा कि आजकल की फिल्मों में पहले जैसी बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने आज के दौर के एक्टर्स की बढ़ती फीस और खर्चों पर भी अपनी चिंता जाहिर की. दिग्गज एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे चिंता है कि आज एक्टर्स न सिर्फ भारी फीस ले रहे हैं, बल्कि कई तो अपने साथ कुक, मसाज करने वाले और पूरी टीम लेकर चलते हैं’.

युवा एक्टर्स पर कसा तंज
वो आगे कहती हैं, ‘मैं एक विज्ञापन फिल्म कर रही थी, और मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि आजकल अभिनेता अपनी वैनिटी वैन के साइज को लेकर भी कॉम्पिटीशन करते हैं. हमारे समय में वैनिटी वैन सिर्फ कपड़े बदलने के लिए और प्राइवेसी के लिए हुआ करते थे. आजकल की वैनिटी में मीटिंग रूम, रेस्ट करने के लिए अलग रूम और न जाने क्या-क्या होते हैं’.

शर्मिला टैगोर के मुताबिक ये सारी चीजें एक्टर को उस चीज से दूर कर रही है जो असल में मायने रखती है- जो एक्टिंग है. वो कहती हैं, ‘मैं मानती हूं कि पैसे कमाना बहुत जरूरी है, लेकिन इन सब चीजों के चक्कर में आप उससे दूर हो जाते हो जो मायने रखती है. आप समझ नहीं पाते कि दर्शकों के लिए क्या काम करेगा और क्या नहीं’.

‘एक-दूसरे से जलते हैं आज के एक्टर्स’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘आजकल के एक्टर्स में जलन बहुत होती है. वो एक-दूसरे के दोस्त नहीं हैं. हमारे समय में मुझे याद है कि जब मुझे अराधना के लिए अवॉर्ड मिला था, तो वहीदा रहमान, नरगिस ऑडियंस में मौजूद थीं. आज कल चीजें काफी खराब हो गई हैं, एक्टर्स एक-दूसरे से बात भी नहीं करते’.

शाहरुख की शम्मी कपूर से की तुलना
आज के दौर के युवा एक्टर्स के बारे में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने शाहरुख खान की तुलना शम्मी कपूर से की. वो कहती हैं कि शम्मी कपूर अपने आप में एक ब्रांड थे. उनकी एनर्जी कमाल की थी. वो रिहर्सल कुछ और करते थे और टेक कुछ और ही करते थे. आज के सितारों में शाहरुक खान ऐसा करते हैं.

Tags: Entertainment news., Sharmila Tagore

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||