Image Slider

आगरा : ताजनगरी आगरा की लॉयर्स कॉलोनी में ऐसा कुछ घट रहा है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है. शहर के लोग यहां कुछ समय पहले तक चैन की नींद सो रहे थे, लेकिन अब चैन तो छोड़‍िए इन लोगों की नींद ही उड़ चकी है. वजह है उनकी कारें. उनकी कारों पर रात के वक्‍त ऐसा कुछ हो रहा है, जिसे सुबह देख वह न केवल चौंक जा रहे हैं, बल्कि उनमें डर का आलम भी है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है और वह जांच में जुट गई है. आखिर ताजमहल की इस नगरी में रात के वक्‍त ऐसा क्‍या हो रहा है, जो मामला इतना बढ़ गया है, आइये जानते हैं पूरा मामला विस्‍तार से…

दरअसल, ये सब कुछ घटता है रात के 12 से 12:30 बजे के बीच, जब यहां दो लड़के आते हैं. ये एक घर के बाहर खड़ी कार पर पूजा की थाली रखकर चले जाते हैं तो दूसरी कार पर ऑयल पेंट फेंक जाते हैं. इस कॉलोनी के रहने वाले लोग अब डर के माहौल में रह रहे हैं. रात में लोग उठ कर अपनी गाड़ियों की निगरानी रख रहे है. उनको डर है कि उनके साथ कोई जादू टोना टोटका किया जा रहा है, तो कोई इसे सोची समझी साजिश बता रहा है.

ऐसा आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में लॉयर्स कॉलोनी में हो रहा है. इस कॉलोनी में सैकड़ों घर बने हैं. इन घरों के बाहर रहने वाले लोगों की कारें खड़ी रहती हैं. अब कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि पिछले 15 दिन से कोई उनको परेशान कर रहा है. वह रात में सोते नहीं हैं. उठकर अपनी गाड़ियों की निगरानी रख रहे हैं.

कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके साथ में जादू टोना टोटका किया जा रहा है. एक बाइक पर दो लड़के आते हैं. यह दोनों लड़के रात 12 से 12:30 बजे के बीच में आते है, और फिर घरों के बाहर खड़ी कारों को नुकसान पहुंचाते हैं. किसी कार का बंपर तोड़ते हैं. किसी कार पर ऑयल पेंट फेंक जाते हैं.

यह पूरी घटना घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. कॉलोनी के रहने वाले एक वकील की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी. सुबह देखा तो कार के बोनट पर पूजा की थाली रखी थी. उस थाली में सिंदूर, नारियल, कटे हुए बाल, वकील का फोटो था. उनके फोटो पर कट का निशान लगाया गया.

अब इन मामलों के बाद कॉलोनी के रहने वाले लोग डर के माहौल में जी रहे है. कॉलोनी के लोगों के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई. शिकायत के बाद अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आखिर बाइक सवार वह दो लड़के कौन हैं और क्यों ऐसा कर रहे हैं, इन सभी पहलूओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

Tags: Agra news, Agra Police

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||