भारतीय टीम 14 दिसंबर से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में 51 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. तीसरे दिन खेल की समाप्ति पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर थे. भारतीय टीम और फैंस की उम्मीदें अब इन दोनों बैटर्स पर लगी हुई है. यह सीरीज का निर्णायक मैच साबित हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम अक्सर बड़े इवेंट से पहले किसी पुराने मैच का वीडियो या मूवी देखती रही है. ऐसे में अगर वह 2021 के ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का वीडियो देखे तो उसे मदद मिल सकती है. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 और दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे. इसके जवाब में पहली पारी में 336 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 329 रन बनाकर मैच जीता था.
भारत की उस ऐतिहासिक जीत के कई हीरो थे, जिनमें ऋषभ पंत और शुभमन गिल तो मौजूदा टीम में भी शामिल हैं. लेकिन तत्कालीन कप्तान अजिंक्य रहाणे अब टीम से बाहर हैं. हालांकि, वे बेहतरीन फॉर्म में हैं और एक दिन पहले खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे. उन्होंने 2021 के मैच में पहली पारी में 93 गेंद में 37 और दूसरी पारी में 22 गेंद में 24 रन बनाए थे. और चेतेश्वर पुजारा की 211 गेंद की पारी को कौन भूल सकता है. पुजारा ने उस पारी में 56 रन बनाए थे. यूं तो उसी पारी में शुभमन गिल (91) और ऋषभ पंत (89) ने पुजारा से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन जिन लोगों ने भी वह मैच देखा है, वे जानते हैं कि वे पुजारा ही थे, जिन्होंने कंगारुओं के सारे हमले फेल कर उनके हौसले तोड़ दिए थे. इत्तफाक से पुजारा अभी ब्रिस्बेन में ही हैं, लेकिन बतौर क्रिकेटर नहीं. वे स्टार स्पोर्ट्स के लिए मैच की कॉमेंट्री कर रहे हैं.
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Team india
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||