छत्तीसगढ़ के बालोद में सोमवार सुबह भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर आज (सोमवार) सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी के मुताबिक घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपी ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक जायलो (SUV) में 13 लोग बैठे थे, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे। वे डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
ट्रक और जायलो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
घायल राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। सात घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे में 7 घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक की टक्कर से एसयूवी के परखच्चे उड़ गए।
सभी की हालत नाजुक बनी हुई है
सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। किसी के हाथ में चोट है, तो किसी का सिर फूट गया है।
…………………….
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से संबंधित और भी खबर पढ़ें….
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत: रायगढ़ में पिकअप और बाइक की टक्कर; बलौदाबाजार में हाईवा ने कुचला; लोगों का फूटा गुस्सा
रायगढ़ में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत।
छत्तीसगढ़ में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसमें चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की की मौत हो गई। वहीं बलौदाबाजार में ही 2 अलग-अलग हादसों में 5 साल के बच्चे समेत 3 की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||