Image Slider

मुंबई. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह निधन हो गया. वह 73 साल के थे. जाकिर पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. उन्हें हाई बीपी और दिल से जुड़ी बीमारिया थीं, जिसका वह ट्रीटमेंट करवा रहे थे. उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जाकिर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर फैंस उनसे जुड़ी यादें और किस्से भी शेयर कर रहे हैं.

उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन के बाद उनकी आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नैचर की खूबसूरती को दिखा रहे हैं. लहलहाते पेड़ों के इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने हाथ जोड़ने और दिल वाले इमोजी के साथ लिखा था, “एक अद्भुत पल शेयर कर रहा हूं.”

जाकिर हुसैन के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख

जाकिर हुसैन के निधन पर रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे और कई अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और महान तबला वादक को श्रद्धांजलि दी. अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, ” एक बहुत दुखद दिन…” फिर उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और लिखा, “एक प्रतिभाशाली व्यक्ति .. एक बेजोड़ उस्ताद .. एक अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन .. हमें छोड़कर चले गए ..” वहीं, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन के साथ अपनी और रणधीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की, उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, “उस्ताद फॉरेवर”. मलाइका अरोड़ा ने भी तबला वादक की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “लीजेंड रेस्ट इन पीस”.

करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे और मलाइका अरोड़ा ने दी श्रद्धांजलि.

फैमिली ने की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, उस्ताद जाकिर हुसैन की फैमिली ने एक बयान में कहा, “एक ट्रेनर, टीचर और मेंटोर के रूप में उनके काम ने अनगिनत म्युजिशियंस पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्हें उम्मीद थी कि वे अगली पीढ़ी को और आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करेंगे. अब तक के सबसे महान संगीतकारों में से एक के रूप में एक अद्वितीय विरासत छोड़ गए हैं.” परिवार ने इस समय प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है.

जाकिर हुसैन की पत्नी और बेटियां

जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना और ट्रेनर एंटोनिया मिनेकोला से शादी की थी. एंटोनिया उनकी मैनेजर भी थीं. उनकी 2 बेटियां- अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी. अनीसा ने यूसीएलए ग्रेजुएशन किया और फिल्ममेकर बैं. इसाबेला मैनहट्टन में डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं.

Tags: Classical Music, Zakir Hussain

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||