जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने इसकी जमकर तारीफ की. जवाब में इंग्लैंड की ईशा गुहा ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें प्राइमेट’ (मनुष्य जैसा जानवर) कह दिया. ईशा ने फॉक्स क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री करते हुए कहा था, ‘ठीक है, वह एमवीपी (सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी) है. है ना? सबसे मूल्यवान प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह. वह है जो भारत को सफलता दिला रहा है और इसलिए टेस्ट मैच की तैयारी में उस पर इतना ध्यान था कि क्या वह फिट होगा.’
IND vs AUS 3rd Test Day 3 LIVE Score: कोहली भी लौटे पवेलियन, बारिश की वजह से खेल रुका
पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा द्वारा ‘प्राइमेट’ शब्द के इस्तेमाल ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. उनकी आलोचना होने लगी, जिसने इंग्लैंड की पूर्व पेसर को माफी मांगने के लिए मजबूर किया. ईशा ने सोमवार को खेल की शुरुआत में कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘कल मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसका अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है. मैं किसी भी तरह की ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगना चाहूंगी.’ भारतीय मूल की ईशा कई वर्षों से फॉक्स स्पोर्ट्स की प्रसारण टीम में हैं.
ईशा गुहा ने कहा, ‘जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं. अगर आप पूरी बातें सुनें तो मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की सबसे ज्यादा प्रशंसा करना था. एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं. मैं उनकी उपलब्धि की विशालता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी और मैंने गलत शब्द चुना है. इसके लिए मुझे बहुत खेद है’
ईशा गुहा के माफी मांगने के समय उनके बगल में बैठे भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस मामले पर लाइव बात करने के लिए उनकी प्रशंसा की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी वहां मौजूद थे. शास्त्री ने कहा, ‘बहादुर महिला, लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. आपने इसे उन्हीं के मुंह से सुना है इसलिए जहां तक मेरा सवाल है तो यह मामला खत्म हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘लोग गलतियां करते हैं. हम सभी इंसान हैं. कभी-कभी जब आपके हाथ में माइक होता है तो उस समय कुछ चीजें हो सकती हैं. चलिए आगे बढ़ते हैं.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||