- कॉपी लिंक
केंद्र सरकार जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाले बजट सत्र में नया आयकर विधेयक पेश नहीं करेगी। वित्त मंत्रालय ने नया आयकर विधेयक पेश करने की संभावना से इनकार किया है। आयकर अधिनियम की व्यापक समीक्षा के लिए गठित वीके गुप्ता समिति, वित्त वर्ष 2025-26 के बजट से पहले अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है।
इसके बाद समिति सिफारिशों के आधार पर नया विधेयक कानून मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार करेगी। इसे बाद में स्थायी वित्त समिति के पास भेजा जाएगा। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अभी समिति विशेषज्ञों और अन्य से मिली विभिन्न सिफारिशों की समीक्षा कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, समिति सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम के समान टैक्स की एक व्यापक अनुसूची बनाने पर विचार कर रही है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
शीतकालीन सत्र के दौरान 20 विधेयक पेश करेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के पूरा होने के साथ ही, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि सरकार महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान 20 विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक नागपुर में होना है। राज्य सरकार विधानमंडल में 6 बिल्कुल नए विधेयक पेश करने वाली है, जबकि 14 अध्यादेशों को विधेयक में बदलने के लिए विधानसभा में पेश किया जाना है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||