Image Slider

• अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने की रातभर छापेमारी
• लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर महंगे दामों में बेचकर करते थे अपनी कमाई

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की चल रही लगातार कार्रवाई से हर दिन शराब तस्करों की पोल खुल रही है। रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों में आबकारी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है। क्रिसमस और नववर्ष पर शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपनी तैयारी पहले से ही तेज कर दी है। शराब तस्करों के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा संभालने के साथ-साथ शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर अपना शिकंजा कसा जा रहाहै। आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर रही है, साथ ही आबकारी अधिकारी भी खुद दुकानों पर पहुंच कर औचक निरीक्षण कर रहे है।

आबकारी विभाग की टीम के निरीक्षण से जहां शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रहीं। वहीं जब तक अधिकारी दुकानों पर मौजूद रहें तो तब तक उनकी सांसे भी अटक गई। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात सड़कों पर पहरा दे रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से जहां बाहरी राज्यों की शराब तस्करी की घटनाओं में रोक लगी है तो वहीं चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले भी जेल की हवा खा रहे है। इन सबके बीच में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर भी रात्रि अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार रात को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा घोड़ी ए, घोड़ी बी, मथुरापुर स्थित देशी , विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं। दुकानों पर पॉश मशीन से 100 प्रतिशत एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं चेकिंग के दौरान जलपुरा के निकट अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे मुसब्बिर हसन पुत्र सैयद हसन पता चमन तंवर का मकान ग्रीन पार्क इकोटेक -3 को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 81 पौवे ट्विन टावर यूपी मार्का बरामद किया गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा थाना फेस-1 अंतर्गत सेक्टर 10 पार्क के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से यूपी मार्का 40 पौवे कटरीना देशी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह की टीम ने गुलसन डायनेस्टी कट पर शराब तस्करी कर रहे सुशील पुत्र प्रकाश को 45 पौवे कैटरीना देसी शराब यूपी मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर उसी शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जिले में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा जहां एक ओर लाइसेंसी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

दुकानों के आसपास खुली पान-बीड़ी व नमकीन दुकानों का भी निरीक्षण जारी है। दुकानों का निरीक्षण कर विक्रेता को हिदायत दी गई कि बाहरी एवं यूपी की शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। लालच में आकर अगर गलती से शराब का एक पव्वा भी दुकान से बेचते हुए पाया गया तो सीधा जेल भेजने की कार्रवाई होगी। साथ ही शराब विक्रेताओं को भी नियमानुसार शराब बिक्री करने और अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लेने के भी निर्देश दिए गए। साथ दुकानों में साफ-सफाई के लिए भी कहा गया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||