गुजरात के गांधीनगर में एक नवविवाहिता पत्नी ने चार दिन बाद ही पति का मर्डर करवा दिया। दरअसल, पत्नी अपने चचरे भाई से प्यार करती थी। चचेरे भाई ने अपने दो दोस्तों की मदद से पति का अपहरण किया और गला घोंटकर उसका मर्डर कर दिया। इसके बाद लाश नर्मदा कैनाल के
पहली विदाई पर पत्नी को लेने आ रहा था पति अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी। शादी के चार दिन बाद यानी कि बीते शनिवार को पहली विदाई पर पत्नी को लेने भाविक बाइक से अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहा था। इसी दौरान सुनसान रास्ते पर आरोपियों ने पहले बाइक को एसयूपी कार से टक्कर मार दी। इसके बाद घायल भाविक को कार में उठाकर ले गए और रास्ते में गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी उसकी लाश नर्मदा कैनाल में फेंककर फरार हो गए।
प्रतीकात्मक फोटो।
रास्ते में पड़ी दिखाई दी बाइक भाविक जब काफी देर तक गांधीनगर नहीं पहुंचा तो ससुराल वालों ने उसके माता-पिता को फोन किया। इस पर जवाब मिला कि भाविक तो सुबह ही गांधीनगर के लिए निकल गया था। वहीं, भाविक का फोन भी बंद आ रहा था। अनहोनी की आशंका से दोनो परिवार उसकी तलाश में निकले। इसी दौरान सड़क किनारे उसकी बाइक पड़ी हुई नजर आई।
पुलिस को पहले से ही पत्नी पर शक था पुलिस को यह सुनकर संदेह हुआ कि भाविक का उसकी शादी के चार दिन बाद ही अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने सबसे पहले पायल से ही पूछताछ शुरू की। पुलिस के कुछ सवाल सुनकर ही पत्नी घबराने लगी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी कल्पेश के साथ मिलकर भाविक के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत हत्या, हत्या की साजिश और अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||