Image Slider

नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन पूरा हो चुका है. कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें से सिर्फ 19 खिलाड़ियों को खरीदा गया. इन 19 में से भी सिर्फ 4 खिलाड़ी ही ऐसे थे जिनपर 1 करोड़ से अधिक की बोली लगी. मुंबई की खिलाड़ी सिमरन शेख पर गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपए खर्च किए. उन्होंने एक और खिलाड़ी डींड्रा डॉटिन को 1 करोड़ से उपर की रकम देकर खरीदा.

सिमरन शेख ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. भारत की सिमरन शेख अब तक की सबसे महंगी प्लेयर रही है. उन्हें 1.90 करोड़ रुपए में गुजरात जायंट्स ने शामिल किया है. दिल्ली ने भी उनपर काफी देर तक बोली लगाई थी लेकिन वो बाद में पीछे हट गए थे. सिमरन शेख झुग्गी से निकली हुई प्लेयर हैं उन्होंने अपना बचपन मुंबई के झुग्गियों में बिताया है.

ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी प्लेयर वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटन पर 1 करोड़ 70 लाख की बोली लगी. वह अब गुजरात की टीम में शामिल हो गई है. गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच डिएंड्रा को खरीदने की होड़ थी. तीसरी सबसे महंगी प्लेयर जी कमालिनी रही. कमालिनी ने आज तक भारत के लिए नहीं खेला है. प्रीमियर लीग में अच्छा परफॉर्म कर वह भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेगी. मुंबई ने उन्हें 1.60 करोड़ में खरीदा.

प्रेमा रावत को आरसीबी ने 1.20 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया. प्रेमा पर भी कई टीमों की नजर थी. लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मारी. ये चार खिलाड़ी ऑक्शन के सबसे महंगे प्लेयर रहे. एन चरणानी को दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा. इसके अलावा सभी प्लेयर अपनी बेस प्राइस 30 लाख या फिर 10 लाख रुपए में बिके हैं. 3 खिलाड़ी 30 लाख रुपए में सोल्ड हुए.

FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 18:20 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||