Image Slider

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात करते डीजीपी गौरव यादव और केंद्रीय अधिकारी। मुलाकात के बाद अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मीटिंग की है। यह मीटिंग शनिवार को हुई, इसमें प्रधानमंत्री मोदी को किसान आंदोलन की जानकारी दी गई। बैठक में भाजपा अध्यक्ष ज

.

केंद्र ने 20 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात के लिए रविवार को केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा को भेजा है। पंजाब के DGP गौरव यादव मिश्रा को लेकर खनौरी बॉर्डर पहुंचे। मीटिंग के बाद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने किसानों की मांगों के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने केंद्र की तरफ से वार्ता के प्रस्ताव से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की डॉक्टरी मदद के आदेश दिए थे।

किसानों को बड़ी घोषणा का इंतजार

किसान आंदोलन को लेकर PM मोदी के एक्टिव होने के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। पंजाब के डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की जान कीमती है। हम सबके साथ कोऑर्डिनेट कर बातचीत को आगे बढ़ाने का माहौल बना रहे हैं। मेरे साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी आए हैं। वह किसानों की मांगों को केंद्र को भेजेंगे। पंजाब सरकार ने भी किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।

डल्लेवाल का अनशन खत्म करने से इनकार

खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करता मेडिकल टीम का सदस्य।

डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर बिस्तर पर लेटे-लेटे ही डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से खुदकुशी कर रहे किसानों की जिंदगी मेरे जीवन से ज्यादा कीमती है।

खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे जगजीत डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका 12 किलो से ज्यादा वजन घट चुका है। उनकी किडनी डैमेज होने और लिवर को भी नुकसान होने का खतरा है। चूंकि वह कैंसर पेशेंट हैं, ऐसे में उनकी सेहत बहुत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है। इसके बावजूद वह कोई दवाई नहीं ले रहे।

2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वे तुरंत डल्लेवाल को डॉक्टरी मदद दें। उन्हें जबरन कुछ खिलाने की कोशिश न करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है।

किसान आंदोलन से जुड़ेंगे और संगठन

किसान नेता सरवण पंधेर ने संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठनों को आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा है। हरियाणा के किसान भी अब शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों की तरफ झुकने लगे हैं। भाकियू नेता गुरनाम चढ़ूनी भी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे।

दिल्ली कूच में 10 किसान घायल, 16 को ट्रैक्टर मार्च वहीं, शनिवार को किसानों की तीसरी बार दिल्ली कूच की कोशिश नाकाम हो गई। हरियाणा पुलिस ने पहले की तरह उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। इसके बाद किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। 18 दिसंबर तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा।

शनिवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ा था, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण उन्हें लौटना पड़ा।

व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास शनिवार को शंभू बॉर्डर पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया था। किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया था कि लुधियाना के खन्ना के युवक ने सल्फास निगल लिया। उसकी पहचान जोध सिंह के तौर पर हुई। गंभीर हालत के चलते उसे पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया। जोध सिंह अपना कर्ज माफ करवाने के लिए किसान आंदोलन में शामिल हो रहा था।

INLD के प्रधान महासचिव डल्लेवाल से मिलेंगे

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है। बावजूद इसके वो किसानों के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी पार्टी किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। अब सोमवार (16 दिसंबर) को डल्लेवाल से मिलेंगे।

************

किसान आंदोलन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

15 तस्वीरों में देखें किसानों का तीसरा दिल्ली कूच:शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले-पानी की बौछार; आंख-पैर पर चोट से जख्मी किसान

किसानों ने जाली उखाड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान 10 किसान घायल हो गए (पढ़ें पूरी खबर..)

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||