बलिया जनपद मे मनियर थाना इलाके का रहने वाला एक युवक अचानक तख्ती लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. उसने तख्ती पर लिखा था मैं आज के बाद किसी भी लड़की या महिला पर फब्तियां नहीं कसूंगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई. बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर को मनियर थाने पर एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि छट्ठू प्रसाद उर्फ गोलू मनियर बाजार मे सब्जी की दुकान लगाता है. जो स्कूल जाने वाली लडकी या बाजार जाने वाली माहिलाओं पर फब्तियां कसता है.
यह भी पढ़ेंः बाइक पर आ रहे थे दो लोग, पुलिस ने रोका, पूछा- कौन हो भाई, बोला- आईडी दिखाएं क्या?
सब्जी वाले के फब्तियां कसने की वजह से वहां से आने-जाने वाली महिलाएं और लड़कियां परेशान रहती हैं. ऐसे में पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई थी. साथ ही मनचलों के खिलाफ पहले से जारी एंटी रोमियो अभियान के तहत कार्रवाई की जाने वाली थी. जिसके बाद युवक ने पुलिस की कार्रवाई के डर से खुद ही आत्म समर्पण कर दिया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एंटी रोमियो अभियान
बाजारों में घूमने वाले मनचलों से निपटने के लिए एंटी रोमियों स्क्वायड बनाई गई है. जो शहर में लड़कियों को छेड़ने वाले बदमाशों को सबक सिखाने का काम करती है, साथ ही लड़कियों और महिलाओं की जागरुक करती है. जिसके तहत समय-समय पर पुलिस की टीम भीड़ वाले इलाकों और स्कूल, मंदिर, बाजार के आस-पास के इलाकों में गश्त करती है. जिससे की लड़कियों, महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी न हो. इसी अभियान से डरकर युवक ने सरेंडर किया है.
Tags: Ballia news, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:41 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||