हरदोई में मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. हैरत की बात ये है कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री आबकारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री मौजूद थे. इसके अलावा जनपद के आला अफसरान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद था. बावजूद इसके लुटेरा महिला से गले में सोने के हार लूट कर फरार हो गया. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हरदोई के CSN पीजी कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बीच एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंः बिजली चोरी पकड़ी, अतिक्रमण हटा, 400 साल पुराना मंदिर मिला और…संभल में आज एक्शन ही एक्शन
बता दें कि, फर्रुखाबाद जनपद के बरवन से लक्ष्मी श्रीवास्तव नाम की महिला अपने देवर की शादी में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. लक्ष्मी के देवर का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हो रहा था. लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि वह खाने के स्टॉल पर खाना लेने गई थी, इसी बीच किसी व्यक्ति ने उसके गले में पड़े हार को खींचकर तोड़ लिया और उसे आगे की तरफ धक्का देकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया महिला का रो-रो कर बुरा हाल है.
पीड़ित महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया उसके सोने के हार की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी. घटना के बाद हड़कंप की स्थित है. साथ ही पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे है, कि जहां पर पूरा प्रशासनिक कमला मौजूद हो दो-दो उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद हो ऐसे में किसी महिला के साथ लूट की वारदात से लोगों में हड़कंप की स्थित है. हालांकि इस मामले में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. भारी पुलिस बल की निगरानी में आयोजित इस कार्यक्रम में सोने के हार का चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Hardoi News, Jewelers looted, UP news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||