Image Slider

फर्रुखाबाद: शादी, डांस और तरह-तरह की वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती है. लेकिन इन दिनों लौकी का एक वीडियो छाया हुआ है. इस लौकी की लंबाई इतनी अधिक है कि लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं. यह वीडियो  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज विकासखंड क्षेत्र के कंधरापुर का बताया जा रहा है. जहां पर एक किसान के घर में यह लौकी लगी हुई है. लौकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.

5 दिन में हो गई इतनी बड़ी लौकी
लोकल 18 को किसान अमन चतुर्वेदी ने बताया कि वह सिर्फ इस पौधे में पानी डाल कर सिंचाई कर देते हैं. इसके अलावा कभी कुछ भी नहीं डाला है. लेकिन पांच दिनों की यह लौकी की इतनी लंबाई देखकर वह भी दंग रह गए हैं. वह बताते है कि यह अभी और बढ़ेगी. जिसको वह तोड़ना नहीं चाहते बल्कि इसके सबसे बड़े आकार को देखना चाहते हैं और बाद में इसके बीजों से नई फसल में भी उगाना चाहते है.

4 फुट हो गई है लंबाई
लौकी अभी चार फुट की है. यह लगातार बढ़ रही है. इसलिए इसे तोड़ा नहीं गया है. आज यह आसपास के लोगों के लिए ये लौकी उत्सुकता का विषय बन गई है. ऐसे में किसान के यहां से लौकी की फोटो लेकर वायरल की जा रही है. कहा जा रहा है कि यह लंबाई में 7-8 फुट की भी हो सकती है. लोग इसे देखकर बोल रहे हैं कि ये लौकी तो लंबाई का रिकॉर्ड बनाएगी.

कहां है यह लौकी
मुख्य रूप से लौकी की सब्जी कब बनेगी या इसे कब तोड़ा जाएगा ये तो पता नहीं. लेकिन जब तक इसे तोड़ा नहीं जा रहा, तब तक इसके चर्चे बहुत हैं. ये लौकी फर्रुखाबाद के जिले के कंधरापुर गांव में है. यहां श्याम मनोहर चतुर्वेदी के घर पर यह लौकी का पौधा है जिसमें यह लौकी अभी सिर्फ पांच दिन की हुई हैं.

इसे भी पढ़ें – Success Story: दो दोस्त….दोनों के पिता किसान, एक साथ पढ़ाई कर बनाई सेना में जगह, खुशी से झूम उठा परिवार

ऐसे हुई वायरल
इस लौकी का फोटो उनके गांव के लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद लोगों ने इस लौकी को देखा. फिलहाल पन्ना देवी का कहना है कि वो इस लौकी को बेल पर ही पकाकर इसका बीज बनाना चाहते हैं. ताकि इस तरह के बीज को भविष्य में इस्तेमाल करके लौकी की नई किस्म को पैदा किया जा सके. ये भी सच है कि अगर इसी तरह की लौकी उगती हैं तो लौकी की पैदावार बढ़ सकती है.

Tags: Agriculture, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||