-खुले आसमान के नीचे न सोए कोई व्यक्ति, रखें विशेष ध्यान: सेल्वा कुमारी जे.
-सभी आश्रय स्थलों में साफ-सफाई और नियमित फॉगिंग करने के दिए निर्देश
-बढ़ती ठंड को देखते हुए मंडलायुक्त ने निगम को दिए आश्रय स्थलों में हीटर लगाने के निर्देश
गाजियाबाद। सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शुक्रवार रात को मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने नगर निगम के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहराने वाले लोगों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरतों को समझा। कौशांबी ईडीएम मॉल के पास स्थाई रैन बसेरे पहुंच कर संबंधित टीम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां मौके पर दो निराश्रित आश्रय स्थल में मिले। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार, नजारत प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। नगर निगम सीमा अंतर्गत निराश्रितों के लिए ठंड से बचाव के लिए आश्रय स्थलों को व्यवस्थित किया गया है।
जिसमें मंडलायुक्त द्वारा औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ मिली। महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग बने हुए कंपाउंड में निरीक्षण किया। ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था, बिस्तरों की व्यवस्था को देखकर नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा जाहिर की। पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को भी देखा गया, नियमित सभी आश्रय स्थलों में फॉगिंग की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश दिए।
दरअसल, सड़कों पर रहने वाले असहाय लोगों के लिए नगर निगम द्वारा हर वर्ष रैन बसेरों की व्यवस्था की जाती है। ताकि उनकी रात खुले आसमान के नीचे न गुजरे। वहीं इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेरठ मंडलायुक्त रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने कहा कि ठंड से राहत देने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर की जाए। उन्होंने मातहत अफसरों को रैन बसेरों की सफाई, कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए।
वहीं अपील की कि सामाजिक लोग आगे आकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी कोशिशें समाज को बेहतर और मानवता को मजबूत बनाती हैं। नगर आयुक्त द्वारा आश्रय स्थलों के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था के बारे में भी मंडलायुक्त को बताया गया। जिसके क्रम में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति वर्ष भी की जा रही है। जिससे राहगीरों को भी राहत मिलती है। आश्रय स्थलों पर साफ सफाई और अलाव की व्यवस्था को सुचारू किया जा है। आश्रय स्थलों में रुकने वालों का रजिस्टर में एंट्री करने पर विशेष रूप से ध्यान देने के जोनल प्रभारी को निर्देश दिए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||