Image Slider

भारत सरकार के प्रयासों से सीरिया से लौटे भारतीय। इनसैट में रवि भूषण।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीरिया से सुरक्षित निकाले गए भारतीयों ने भारत सरकार का आभार जताया है। बचाए गए 75 भारतीयों में से एक गाजियाबाद के रहने वाले रवि भूषण भी हैं। भूषण ने भारतीय दूतावास की कोशिशों की सराहना करने के साथ ही सीरियाई विद्रोह के भयावह मंजर भी बयां किए।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय दूतावास ने हर एक से संपर्क साधा। दूतावास के कर्मचारी हमारा हौसला भी बढ़ा रहे थे। हमसे पूछ रहे थे कि हम ठीक हैं या नहीं। भारतीय सीरियाई दूतावास हर घंटे हमें संदेश भेजकर बता रहा था कि बचाव अभियान को लेकर वे कब और क्या करने जा रहे हैं।

अगर किसी को भोजन या किसी भी चीज से जुड़ी कोई परेशानी होती थी, तो वे उसका प्रबंध करते थे। जैसे ही हालात थोड़े से सामान्य हुए उन्होंने हमें बचाने का अभियान चलाया। हम भारत सरकार, लेबनान और सीरिया दोनों जगहों पर भारतीय दूतावासों के बहुत आभारी हैं। एजेंसी

भारत की कोशिशें काबिले तारीफ

भूषण ने आगे कहा कि दूसरे देशों के लोगों का दर्द देख हमें एहसास हुआ कि भारत सरकार की कोशिशें वाकई काबिले तारीफ थीं। उन्होंने बताया, हमने देखा कि दूसरे देशों के लोग किस कदर परेशान हैं। हमने छोटे बच्चों और महिलाओं को 4-5 डिग्री तापमान में 10-12 घंटे तक बाहर बैठे देखा और यह सब कुछ वाकई भयानक था, लेकिन भारत सरकार तरफ से हमें ऐसी किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ी।





———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||