Image Slider

हाइलाइट्सहरदोई में सात फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया दूल्हे ने कहा कि उसकी प्रेमिका ने धमकी दी है कि वह अपनी जान दे देगी इसके बाद दूल्हे ने शादी में हुए खर्च की भरपाई करते हुए बारात लेकर लौट गया

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में सात फेरों के लिए पहुंचे दूल्हे ने सभी के होश उड़ा दिए. मंडप के नीचे दूल्हे ने जो फैसला सुनाया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दूल्हे ने जयमाल के बाद सात फेरों से पहले कहा कि अगर यह शादी हुई तो उसकी गर्लफ्रेंड अपनी जान दे देगी. इसलिए वह शादी नहीं कर सकता. इतना सुनते ही हाथों में मेंहदी रचाए बैठी दुल्हन के होश उड़ गए. इसके बाद शादी में हुए खर्च की अदायगी कर दूल्हा बारात लेकर लौट गया.

दरअसल, माधौगंज कस्बे के गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. यहां मंडप के नीचे दूल्हा जब सात फेरों के लिए पहुंचा तो उसको पूर्व प्रेमिका की याद आ गई. दूल्हे को उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर उसने शादी की तो वह अपनी जान दे देगी। फिर क्या था दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. द्वारचार, जयमाला कार्यक्रम होने के बाद ये खबर फैली तो हड़कंप मच गया. अंत में शादी का खर्च समेत तमाम उपहार आदि वापसी की शर्त पर समझौता हो गया और बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई. उधर पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: धूमधाम से पहुंची बारात, दूल्हे को देख दुल्हन के उड़े होश, झट बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ…

दोस्त को आए फोन से बदला दूल्हे का मन
कस्बे का एक गेस्ट हाउस मंगलगीतों से गुलजार था. उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पॉवर हाउस से बड़े धूमधाम गाजे बाजे के साथ आई बारात का फूल बरसाकर स्वागत हुआ. दूल्हे व दूल्हन पक्ष की ओर से कुछ रश्में भी सम्पन्न हुईं. द्वारचार से लेकर जयमाला कार्यक्रम में दूल्हे ने दूल्हन का हांथ भी थामा. मंगलगीतों से वर-बधू को बुजुर्गों ने आशीर्वाद भी दिया. लड़की पक्ष के लोगों ने पहले से तय दान दहेज भी समर्पित किया. बारातियों ने डीजे व संगीत की धुन पर जमकर डांस भी किया. खाना खाया कुछ बाराती वाहनों पर सवार होकर वापस भी चले गए. शादी के मंडप में पंडित और दूल्हन पक्ष के लोग भांवर पड़ने के लिए तैयार बैठे थे.इसी बीच दूल्हे के कुछ दोस्तों ने दूल्हे के कान में एक कमरे में कानाफूसी की और माहौल बदल गया.

गर्लफ्रेंड के फोन के बाद शादी से किया इनकार
इसके बाद अचानक से दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. इससे दुल्हन और उसके परिजन सकते में पड़ गए. इस बीच लड़की पक्ष ने दूल्हे सहित उसके पिता, जीजा, मामा को गेस्ट हाउस से बाहर न जाने की हिदायत दी और 112 डायल पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी समझाया पर कोई असर नहीं हुआ. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस निवासी दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि उसे शादी से परहेज नहीं है, पर पूर्व प्रेमिका के चक्कर में उसने यह निर्णय लिया. दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने आगाह किया था कि यदि वह यह शादी करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी. थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि दूल्हे पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई. दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है. लड़की पक्ष तहरीर देता है तो कार्रवाई होगी.

ऐसे हुआ समझौता
फ़ोन आने के बाद दूल्हे ने कहा कि वह शादी में खर्च की भरपाई कर देगा पर यह शादी सम्भव नहीं है.  उधर लड़की पक्ष के लोग बारात में हुए खर्च के 10 लाख रूपये लेने पर अड़ गए.  साथ ही शर्त रखी कि लड़की की शादी दूसरी जगह कराने की जिम्मेदारी लेनी होगी. शर्त पूरी न होने पर कार्रवाई कराएंगे. मामले ने तूल पकड़ा और लड़की पक्ष ने दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी. देर शाम के बाद थाने में लड़के पक्ष ने 9 लाख रुपए देने की बात कही और दुल्हन के लिए लाये बक्से में रखे जेवर कपड़े को वापिस लिया. चार-चार लाख की दो चेक दी एक लाख नगद दिया. इस बात पर दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ.  पुलिस ने दूल्हे को लड़की पक्ष के जाने के बाद छोड़ दिया. थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने मामले में किसी भी तरह की करवाए से इनकार कर दिया है.

Tags: Hardoi News, UP latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||